Delhi Assembly Election Exit Poll 2025 Highlights (दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल्स 2025 हाइलाइट्स): दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल को लेकर चर्चा हो रही है। बुधवार को जारी किए गए 10 में से 8 एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है, जबकि 2 एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की सत्ता में वापसी का संकेत दे रहे हैं। टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बहस जारी है कि आखिर दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी। मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे का अनुमान जताया गया है। अब गुरुवार शाम जारी किए गए Axis-MyIndia एग्जिट पोल में भी बीजेपीकी सरकार का अनुमान जताया गया है।
Delhi Vidhan Sabha Chunav/Election Result 2025 LIVE Updates: Check Here
जनसत्ता डॉट कॉम ने कोई एग्जिट पोल नहीं किया है लेकिन हम अपने इस लाइव ब्लॉग में आपको विभिन्न एग्जिट पोल्स की जानकारी दे रहे हैं। एग्जिट पोल्स दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर एक तरह के अनुमान होते हैं। कई बार एग्जिट पोल्स गलत और कई बार सही भी साबित होते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के वास्तविक परिणाम 8 अक्टूबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।
Delhi Election Exit Poll Results 2025
मैट्रिज के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 32-37 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीजेपी को 35 – 40 सीटें और कांग्रेस पार्टी को 0 -1 सीटें प्राप्त हो सकती हैं। People’s Pulse एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 51 – 60, आम आदमी पार्टी को 10 – 19 और कांग्रेस को शून्य सीटें मिलने का अनुमान जताया है। Poll Diary के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 18 – 25, कांग्रेस को 42 – 50 और कांग्रेस को 0 -2 सीटें मिलने का अनुमान है। पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली की 70 सीटों में से भाजपा को 39-49 सीटें, आप को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 00-01 सीटें मिलने की संभावना है। टाइम्स नाउ नवभारत-जेवीसी एग्जिट पोल में बीजेपी को 39-45 सीटें, आप को 22-31 सीटें, कांग्रेस को 0-2 सीटें और अन्य को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है।
Exit Poll | BJP (अनुमानित सीटें) | AAP (अनुमानित सीटें) | Congress (अनुमानित) |
Chanakya Strategies | 39-44 | 25-28 | 2-3 |
Matrize | 35-40 | 32-37 | 0-1 |
P-Marq | 39-44 | 21-31 | 0-1 |
People’s Pulse | 51-60 | 10-18 | 0-1 |
People’s Insight | 40-44 | 25-28 | 0-1 |
Poll Diary | 42-50 | 18-25 | 0-2 |
JVC | 39-45 | 22-31 | 0-2 |
Delhi Election 2025 Exit Poll Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी गठबंधन को 45 से 55 सीटें मिलने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी 15 – 25 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस को 0 – 1 सीट का अनुमान जताया गया है। बात अगर वोट शेयर की करें तो बीजेपी 48%, आप 42% और कांग्रेस 7% वोट हासिल कर सकती है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, अरविंद केजरीवाल को 33% लोग दिल्ली का सीएम देखना चाहते हैं जबकि आतिशी को सिर्फ 3% लोग ही अपनी पसंद बता रहे हैं। बीजेपी के खेमे से प्रवेश वर्मा को 13% लोगों ने और मनोज तिवारी को 12% लोगों ने सीएम पद के लिए अपनी पसंद बताया है।
Post 15 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Preferred CM#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/oIk1Q6QU3s
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट की दस में से नौ सीटें बीजेपी के हिस्से जा सकती हैं। एक सीट पर आम आदमी पार्टी के जीतने का अनुमान है। यहां बीजेपी को 51% वोट मिल सकता है जबकि कांग्रेस पार्टी 11% वोट हासिल कर सकती है।
Post 13 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Lok Sabha – North West Delhi (10 Seats)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/c2WgM8SRfO
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, पूर्वी दिल्ली लोकसभा में आने वाली दस विधानसभा सीटों में से आठ बीजेपी को मिलने का अनुमान है जबकि आप दो सीटें जीत सकती है।
Post 12 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Lok Sabha – East Delhi (10 Seats)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/eIsPBV6X82
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी को 50%, आप को 42% और कांग्रेस को छह फीसदी वोट मिल सकता है। इस लोकसभा सीट में बीजेपी दस में से आठ सीटों पर जबकि आम आदमी पार्टी दो सीटों पर जीत सकती है।
Post 11 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Lok Sabha – West Delhi (10 Seats)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/xXHbXo4bhI
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, नई दिल्ली लोकसभा सीट में आने वाली दस विधानसभा सीटों में से सात बीजेपी जीत सकती है जबकि तीन आम आदमी पार्टी को मिलने का अनुमान है। कांग्रेस का यहां भी खाता खुलने की संभावनाएं कम हैं।
Post 10 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Lok Sabha – New Delhi (10 Seats)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/TYIYEks5wv
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, चांदनी चौक लोकसभा सीट में आने वाली दस विधानसभा सीटों में से सात बीजेपी जीत सकती है जबकि तीन आम आदमी पार्टी को मिलने का अनुमान है।
Post 9 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Lok Sabha – Chandni Chowk (10 Seats)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/XuY2W5mNTy
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर पूर्वी दिल्ली की दस विधानसभा सीटों में से छह बीजेपी को जबकि चार आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, साउथ दिल्ली लोकसभा सीट में दस विधानसभा सीटें हैं। इन सीटों में से बीजेपी को पांच और आम आदमी पार्टी को पांच सीटों पर सफलता मिल सकती है।
Post 7 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Lok Sabha – South Delhi (10 Seats)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/SwRh2P6vWh
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, आम आदमी पार्टी को जाटव और वाल्मिकी समुदाय का ज्यादा वोट मिल सकता है। जाट, गुर्जर और ओबीसी वोट बीजेपी के साथ रहने की उम्मीद है।
Post 3 of 15
— Axis My India (@AxisMyIndia) February 6, 2025
Delhi – Exit Poll – Community-wise – Vote Share (%)#DelhiElection2025 #Election2025 #ExitPolls pic.twitter.com/0i7ppzHcvH
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: Axis-MyIndia एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 48% वोट मिल सकता है जबकि आम आदमी पार्टी 42% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रह सकती है। कांग्रेस पार्टी को 7% वोट मिलने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा – “एग्जिट पोल पर यकीन करना चाहिए, इस बार माहौल साफ दिख रहा है। दिल्ली की जनता देश के साथ-साथ तेजी से तरक्की चाहती है
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: दिल्ली में चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के 1090 से अधिक मामले दर्ज किये गये। एक अधिकारी ने बताया कि ये मामले सात जनवरी से पांच फरवरी के बीच दर्ज किये गए थे। चुनाव आचार संहिता सात जनवरी से लागू थी। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि निवारक उपायें और अन्य अधिनियमों के विभिन्न प्रावधानों के तहत कुल 35,020 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या फिर हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: आप सांसद संजय सिंह ने कहा- सात विधायकों को कुछ BJP तत्वों से फोन कॉल आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और BJP में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है… हमने विधायकों से कहा है कि वे इस तरह की ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें। अगर कोई उनसे मिलता है, तो उसे छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाना चाहिए… BJP ने मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह BJP ने दिल्ली में भी पार्टियों को तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, “हमने जमीनी स्तर पर देखा कि लोगों में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कितना गुस्सा है। उन्हें भाजपा से उम्मीद है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में ‘डबल इंजन’ वाली सरकार बनाना चाहते हैं।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “मैंने चुनाव के पहले दिन ही भविष्यवाणी कर दी थी कि दिल्ली में बीजेपी जीतेगी और वहां बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। जिन्हें रोना था वे रोएंगे और जिन्हें जीतना था वे जीत गए।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आगामी नतीजों को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, ”कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है और दिल्ली समेत पूरे देश में उसकी सीटें और वोट प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है। कांग्रेस की ताकत और लोगों का हम पर भरोसा लगातार बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी चारों तरफ से कमजोर हो गई है क्योंकि उसने बीजेपी की बी टीम के रूप में काम किया।’
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल पर कहा, “अगर बीजेपी एग्जिट पोल से खुश है तो उन्हें एग्जिट पोल के आधार पर अपनी सरकार बनानी चाहिए। उन्हें सीएम और कुछ मंत्री बनाने चाहिए। इन एग्जिट पोल की उम्र सिर्फ एक दिन है फिर असली नतीजे घोषित होंगे, अरविंद केजरीवाल सीएम होंगे और AAP सरकार बनाएगी।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘न केवल एग्जिट पोल, बल्कि वास्तविक पोल के भी वही नतीजे आएंगे। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को संकट की स्थिति में ला दिया। दिल्ली के लोगों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राजधानी में विकास सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया है। केवल एक दिन बचा है, सभी को वास्तविक नतीजों का पता चल जाएगा।’
दिल्ली चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “प्रचार के दौरान हमने देखा कि कैसे पिछले 11 सालों में कॉलोनियां झुग्गियों में बदल गईं। किसी भी कॉलोनी में पीने का पानी या सड़क नहीं है। हमारे बिहार के गांव दिल्ली की 70-80% कॉलोनियों से बेहतर हैं। यमुना को साफ करने का वादा करने के बाद भी उसमें छठ पूजा नहीं की जा सकती। लोगों ने इस बार तय कर लिया है कि उन्हें डबल इंजन की सरकार चाहिए।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल को लेकर बीजेपी सांसद अरुण गोविल ने कहा, “मुझे 3 फरवरी को ही लगा था कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल झूठ बोलते हैं। दिल्ली की हालत बहुत खराब है और लोगों को AAP पर भरोसा नहीं है और इसलिए मुझे लगता है कि बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाएगी। भगवान राम की दिव्यदृष्टि दिल्ली पर भी पड़ गई है।”
दिल्ली चुनाव को लेकर एग्जिट पोल पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “एग्जिट पोल गलत होने के लिए ही जाने जाते हैं। नतीजों का इंतजार करते हैं। अरविंद केजरीवाल और AAP के काम को देखने के बाद दिल्ली के लोग उन पर अपना भरोसा कायम रखेंगे।”
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा है कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP को वोट दिया है। मौलाना रशीदी ने वीडियो जारी कर बताया है कि जिंदगी में उन्होंने पहली बार BJP को वोट दिया है।
दिल्ली के एग्जिट पोल को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, “अंतिम फैसला 8 फरवरी को आएगा। एग्जिट पोल ने कहा था कि एमवीए महाराष्ट्र में जीतेगी और कांग्रेस हरियाणा में जीतेगी। हमें यकीन है कि बीजेपी दिल्ली में नहीं जीतेगी और AAP एक बार फिर सत्ता में आएगी।”
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, ”बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। मुझे यकीन है कि 8 फरवरी को बीजेपी सत्ता में आएगी।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: आप प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने कहा – मुझे नहीं लगता कि सभी सर्वेक्षण हमारे खिलाफ हैं। अगर आप ऐतिहासिक रूप से देखें तो सर्वेक्षणों में AAP सत्ता में नहीं आती है, लेकिन अंततः सरकार बनाती है… हम मतदान प्रतिशत से उत्साहित हैं, जो 2015 के 67% के करीब है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा – एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। हम दिल्ली को अच्छी सरकार देने जा रहे हैं। दिल्ली के लोगों ने बहरूपिए को पहचान लिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल LIVE: बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा – इन चुनावों के दौरान जब भी मैं जनता के बीच गई, मैंने लोगों में AAP के प्रति निराशा और गुस्सा देखा। इन लोगों ने 10 साल में दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। दिल्ली की जनता पीएम मोदी के विजन के साथ चलना चाहती है, जो उनके चेहरों से साफ झलक रहा था…