जैसे-जैसे दिल्ली में मतदान का दिन करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी माहौल गरमाता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में रैली को संबोधित किया। रैली में मोदी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से हरियाणा की सरकार के द्वारा दिल्ली के पानी में जहर मिलाने वाले आरोपों को लेकर उन पर खूब बरसे। वहीं इस मामले में बीते दिन चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर केजरीवाल ने जवाब दिया है। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने यह बयान स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर दिया था।
Aaaj Ki Taaza Khabar जानने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। इस मौके पर जयराम रमेश ने कहा कांग्रेस ने दिल्ली के लिए अपनी 5 गारंटियों का ऐलान किया है और सरकार बनने पर इन्हें पूरा किया जाएगा। दिल्ली चुनाव में यमुना के पानी का मुद्दा भी गरमा चुका है। अरविंद केजरीवाल ने जब से दावा किया है कि हरियाणा ने यमुना के पानी में जहर भेजा था, उसके बाद से ही विवाद बढ़ गया है। बीजेपी आरोप लगा रही है कि केजरीवाल निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं और सरासर झूठ बोल रहे हैं। यहां जानिए दिल्ली चुनाव की हर खबर
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए जुड़े जनसत्ता डॉट कॉम…
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को भाजपा की कड़ी आलोचना करते हुए आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को आम आदमी के कल्याण के लिए सार्वजनिक धन का उपयोग करने और बड़े कॉरपोरेट घरानों को बचाने के बीच एक विकल्प के रूप में पेश किया। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के घोंडा निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 400 प्रमुख निगमों के 10 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ करके करदाताओं के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, साथ ही वादा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) जन-कल्याण योजनाओं में निवेश करना जारी रखेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: अरविंद केजरीवाल ने साफ-सुथरी राजनीति की बात की थी, लेकिन उनकी सरकार में सबसे बड़ा शराब घोटाला हो गया और वह ‘शीशमहल’ में रहने लगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “केजरीवाल ने पीएम मोदी की आयुष्मान भारत योजना को रोक दिया है, दिल्ली सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ही दिल्लीवासियों को 10 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी…वरिष्ठ नागरिकों को 2500 रुपये पेंशन मिलेगी और विधवाओं की पेंशन बढ़ाकर 3,000 रुपये की जाएगी…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: यमुना जल मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग से भाजपा प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा, “…दिल्ली की चुनावी राजनीति में भाजपा लगातार जीत की ओर बढ़ रही है। दिल्ली के सीएम, पूर्व सीएम और आप नेता इससे बहुत चिंतित हैं और वे लोगों के मन में अराजकता और अनावश्यक भय पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे एक नए निम्न स्तर पर गिर गए हैं। यह एमसीसी और चुनाव प्रथाओं का स्पष्ट उल्लंघन है… हमने अरविंद केजरीवाल के भाषण का वह हिस्सा पेश किया, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने भाषण में जिन द्वेषपूर्ण, विध्वंसक और अलगाववादी शब्दों का इस्तेमाल किया, वे एमसीसी का स्पष्ट उल्लंघन हैं… चुनाव आयोग ने हमारी चिंताओं का संज्ञान लिया है… हमने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है…”
दिल्ली विधानसभा चुनाव LIVE: अरविंद केजरीवाल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जैसे-जैसे वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है, शहर का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली शहर में तीनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार किया। उत्तर पूर्वी दिल्ली में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सभी को जीरो बिजली बिल मिल रहा है। मैं इंजीनियर हूं, इसलिए आपको चौबीसों घंटे बिजली मिलती है और मैं बनिये का बेटा हूं इसलिए मुफ़्त बिजली मिलती है। बीजेपी मुझसे पूछती है कि मैं अपनी सभी घोषणाओं के लिए पैसे कहां से जुटाऊंगा, तो मैं कहता हूँ कि मैं जादूगर हूं…”
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि यमुना आज भी मैली क्यों है?…10 साल से इसके लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं…इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसको सजा दी जानी चाहिए।
हरियाणा के सीएम सैनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यमुना में हरियाणा से पानी आता है और उन्होंने यमुना में जहर मिला दिया और कहा कि जब हमारे इंजीनियर को पता चला तो उन्होंने पानी को रोक दिया। वो कितना झूठ बोल रहे हैं…ये झूठ की दुकान नहीं चलनी चाहिए… मैं उस पवित्र भूमि से आया हूं जिस भूमि पर भगवान श्रीकृष्ण ने गीता का संदेश दिया था.
गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव में पूरी तरह उतर चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली की लाजपतनगर सीट से अपना रोड शो शुरू कर दिया है। उनकी तरफ से रैली को भी संबोधित किया गया था। उनके अलावा बीजेपी के दूसरे बड़े नेता भी जमकर प्रचार कर रहे हैं।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सैनी साहब (हरियाणा के मुख्यमंत्री), पानी पर राजनीति मत करो…हमें डराने की कोशिश मत करो कि आप केस कर देंगे। मैं दिल्ली के लोगों को मरने नहीं दूंगा
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज शाम चार बजे चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाले हैं। यमुना में अमोनिया मिलने को लेकर वे शिकायत करने वाले हैं।
यमुना विवाद पर अब मनोज तिवारी का बयान भी सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि हम वही बात कह रहे हैं, जो जनता कहना चाहती है…जो पानी हरियाणा से आ रहा है, उस पानी में हम नहाते हैं…अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए…दिल्ली को बहाने नहीं बदलाव चाहिए।
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा कि वे झूठ बोल देते हैं और फिर भी ये आदमी(अरविंद केजरीवाल) सड़कों पर घूम रहा है। अगर कोई आम आदमी सरकार पर नरसंहार का आरोप लगाता है, तो वह अगले ही दिन जेल में होगा। मुझे आश्चर्य है कि हरियाणा सरकार या दिल्ली पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही?
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हरियाणा सरकार पर या जिस हरियाणा पर आज ये दोष लगा रहे हैं, अरविंद केजरीवाल भूल जाते हैं कि वो उसी हरियाणा की धरती पर पैदा हुए हैं, उसी धरती ने आपको जन्म दिया है…डरा-धमकाकर और लोगों को भयभीत करके चुनाव नहीं जीते जाते
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी आज नई दिल्ली सीट में स्थित वाल्मीकि मंदिर गए। वहां पर पूजा करने के बाद उन्होंने इलाके के लोगों से बातचीत भी की। इस सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया हुआ है।
कुंभ की महंगी फ्लाइट टिकट को लेकर राघव चड्ढा ने सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि सामान्य समय में जो किराया 5000-8000 रुपये होता था, वह आज 50000-60000 रुपये तक पहुंच चुका है। कंपनियां यह ठीक नहीं कर रही हैं। सरकार फ्लाइट कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाये और श्रद्धालुओं को सस्ती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध करायें।
यमुना पर अरविंद केजरीवाल के दावों पर हरियाणा सीएम सैनी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने में केजरीवाल का कोई जवाब नहीं, मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि जहरीला पानी किस दिन छोड़ा गया? केजरीवाल बताए कौन सा जहर डाला गया? कितने टन जहर डाला गया? बॉर्डर पर पानी को कैसे रोका गया?