इस साल मानसून सामान्य से आठ-दस दिनों के बाद वापस गया है। जिसकी वजह से दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों को एक सप्ताह अभी और गर्मी सहनी पड़ सकती है। वहीं, कश्मीर में गुलमर्ग सहित ऊंचाई वाले कई इलाकों में रविवार को हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई।

उधर, केरल के तीन जिलों इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड के लिए मौसम विभाग ने ‘नारंगी चेतावनी’ जारी करते हुए भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि मानसून के देरी से जाने की वजह से अक्तूबर का महीना सामान्य से अधिक गर्म रहेगा। जिसका असर सर्दियों पर भी पड़ने वाला है। लेकिन ये पश्चिमी विक्षोभ पर पूरी तरह से निर्भर करता है। फिलहाल एक सप्ताह तक उत्तर पश्चिम भारत के राज्य गर्म रहने वाले हैं। हर साल करीब 17 सितंबर तक मानसून की विदाई हो जाती है और एक सप्ताह के भीतर यह दिल्ली से भी चला जाता है।

लेकिन सामान्य के मुकाबले इस बार मानसून 8-10 दिनों तक अधिक रहा है, जिसका असर अक्तूबर माह में दिखने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, जब मानसून की विदाई होती है तो आसमान साफ रहता है, जिससे तापमान बढ़ जाता है। ऐसा ही आजकल दिल्ली सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिल रहा है। क्योंकि पश्चिम से शुष्क हवाएं आने लगेंगी, जिससे नमी कम हो जाएगी।

पहाड़ों पर बर्फ गिरने के बाद दिल्ली एनसीआर में मिलेगी राहत

यह तापमान को नीचे लाने की बजाय, उमस भरे मौसम से लोगों को थोड़ी राहत जरूर दिलवाएगा। एक सप्ताह गर्म रहने के बाद, हल्की ठंड दस्तक दे सकती है। जैसे ही पहाड़ों में बर्फ गिरेगी तो दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में भी ठंड बढ़ेगी। विभाग का अनुमान है कि इस साल दिल्ली-एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त ठंड हो सकती है। इसकी वजह अक्तूबर-नवंबर में ला नीना की स्थिति बनने की संभावना को बताया जा रहा है।

वहीं, कश्मीर में गुलमर्ग सहित ऊंचाई वाले कई इलाकों में रविवार को हल्की बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, गुलमर्ग में 2.3 इंच के बीच बर्फबारी हुई और उत्तरी कश्मीर में गुरेज के राजदान दर्रे पर भी हल्की बर्फबारी हुई। जिसका मजा लेने के लिए स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। वहीं मौसम विभाग ने यहां अगले दस दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया है।

नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, चेक करें शेड्यूल, रूट और किराया

मौसम विभाग ने केरल के तीन जिलों के लिए ‘नारंगी चेतावनी’ जारी करते हुए भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। राज्य के इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड जिलों के छिटपुट इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। संभावित भारी बारिश को देखते हुए वायनाड जिला के प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। समुद्र में खराब स्थिति के कारण मछुआरों को 10 अक्तूबर तक केरल-लक्षद्वीप तट पर समुद्र में न जाने की सलाह दी है। केरल में गरज-चमक के साथ तूफान आने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।