पुरानी दिल्ली के हौज काजी इलाके में मंदिर तोड़फोड़ विवाद में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री इमरान हुसैन का नाम सामने आया है। आरोप है कि मंत्री भी उसी भीड़ में शामिल थे, जिसने मंदिर में घुस कर तोड़फोड़ की थी। टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाए गए कुछ सीसीटीवी फुटेज में भी हुसैन भीड़ के बीच नजर आए थे। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि चूंकि, वह फुटेज में नजर आए हैं, लिहाजा पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और उसी दृष्टिकोण से आगे जांच करेगी।
वहीं, हुसैन ने मंदिर खुलने पर इससे पहले पत्रकारों को बताया- मुस्लिम और हिंदू भाई उस रात एक साथ पुलिस थाने में बैठे थे और उन्होंने एक-दूजे को गले लगाया था। मैं भी वहां पर मौजूद था। यहां पर न तो मुसलमान दंगा चाहते हैं और न ही हिंदू।
इसी बीच, हुसैन ने शाम को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, इन्हीं दोनों राजनेताओं ने आरोप लगाया था कि हौजकाजी इलाके में जब मंदिर में तोड़-फोड़ की जा रही थी, तब वहां आप के मंत्री भी मौजूद रहे। इसी पर हुसैन ने यह शिकायत दी है।
पुलिस ने मंदिर में तोड़फोड़ के आरोप में चार नाबालिग समेत नौ को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में एक की उम्र की जांच की जा रही है। हालांकि, हौज काजी में अब हालात सामान्य हो गए हैं। यह जानकारी दिल्ली पुलिस आयुक्त ने गृह मंत्री अमित शाह दी। आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बुधवार को शाह को इस तनाव की जानकारी दी व बताया कि वहां हालात सामान्य और नियंत्रण में हैं।
#Breaking MEGA TIMES NOW IMPACT | Police to probe the AAP (@aamaadmiparty) mantri Imran Hussain (@ImranHussaain) tape and examine it. | @nikunjgargn and @bhavatoshsingh with details. | #DelhiTempleAttackTwist pic.twitter.com/1PbyOZQz6l
— TIMES NOW (@TimesNow) July 3, 2019
संसद भवन में शाह के साथ मुलाकात के बाद पटनायक ने को बताया कि रविवार रात को हुई घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके मुताबिक, हमने उन्हें घटना की सामान्य जानकारी दी है और बताया कि इलाके में हालात सामान्य हैं। यह मुलाकात इसी बारे में थी। सामान्य कार्रवाई की जा चुकी है, न्यायिक कार्रवाई भी होगी। अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पटनायक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है। उन्होंने शाह को इलाके में शांति बहाली के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया। बता दें कि इलाके में दो समूहों के बीच स्कूटर पार्किंग को लेकर हुए झगड़े ने साम्प्रदायिक तनाव का रूप ले लिया था। बाद में, कुछ लोगों ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी।

