वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पास हो चुका है। आज राज्यसभा की बारी है। मोदी सरकार ने विधेयक को राज्यसभा पेश कर दिया है और रात में इस पर वोटिंग हो सकती है। इस बीच राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा हो रही है। वहीं चर्चा के बीच दिल्ली राज्य हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने वक्फ संशोधन विधेयक का स्वागत किया है।
यह ऐतिहासिक दिन है- कौसर जहां
दिल्ली राज्य हज समिति की चेयरपर्सन कौसर जहां ने समाचार एजेंसी ANI ने कहा, “यह ऐतिहासिक दिन है। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज यह राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर साबित हुआ है। वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन और सदुपयोग होगा। यह कौम की भलाई के लिए एक अच्छा कदम है।”
कौसर जहां ने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद वक्फ की जो जमीन है, उस पर अस्पताल और स्कूल बनेंगे तो इससे क़ौम का ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा कदम है और मैं इससे खुश हूं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं इसके बाद पत्रकार ने सोनिया गांधी के बयान पर कौसर जहां से सवाल पूछा। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “आप इतने साल तक सत्ता में रहे आपने क्यों कोई काम नहीं किया। यह बयान केवल कुछ लोगों के फायदे के लिए दिया जा रहा है। आप काम क्यों नहीं करते हैं? एक अच्छा काम अगर कौम की बेहतरी के लिए हो रहा है, तो आप उसका समर्थन न करके उसका विरोध कर रहे हो। यह दर्शाता है कि आप किस विचारधारा से चल रहे हैं।”
राज्यसभा में विधेयक पर चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल को भी बोलने का मौका मिला और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने बिल का विरोध करते हुए सरकार पर आरोप लगाए। इसके बाद राधा मोहन दास अग्रवाल ने पलटवार किया। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि तू इधर-उधर की ना बात कर, यह बता कारवां कहां लुटा। उन्होंने कहा कि मैं बताता हूं कारवां कहां लुटा।