देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने भयंकर रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई है। दिल्ली में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 31,498 हो गए हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट 15.34 फीसदी पहुंच गई है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने 9 अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है। बुधवार को दिल्ली में 10,665 मामले सामने आए थे। दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में तेजी आई है।

महाराष्ट में आए 36,265 नए कोविड मामले: महाराष्ट्र में आज कोरोना के 36,265 नए कोविड मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटों में 13 मौतें हुईं। इस दौरान 8,907 मरीज डिस्चार्ज किए गए। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,14,847 हो गई है। वहीं, महाराष्ट्र में आज ओमिक्रोन के 79 मामले भी रिपोर्ट किए गए।

फिर से खोले गए कोविड केयर सेंटर: इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-केयर सेंटर्स को फिर से खोल दिया है। ‘डॉक्टर्स फॉर यू’ फाउंडेशन की डॉ. शुभांगी ने बताया कि संस्था द्वारा 100 ऑक्सीजन बिस्तर का इतंजाम किया गया है। यहां पर 90-95 के बीच मध्यम ऑक्सीजन स्तर वाले मरीजों को भर्ती किया जा सकता है, जबकि जटिलताओं वाले मरीजों को अन्य स्थानों पर ले जाया जा सकता है।

संक्रमित डॉक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों से स्वास्थ्य मंत्री ने की मुलाकात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने उन डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात की, जो एम्स दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ”हमारे कई डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी मरीजों का इलाज करते हुए कोरोना से प्रभावित हुए हैं, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।”

ओडिशा सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उड़ीसा सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। पुलिस आयुक्त एस.के. प्रियदर्शी ने बताया कि कल से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं। निर्देशों का पालन न करने पर पुलिस व प्रशासन सख़्त कदम उठाएंगे।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित: सीएम अशोक गहलोत कोरोनावायस से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा, ”आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।”

बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले सामने आए। जबकि पिछले 24 घंटों में इस महामारी के संक्रमण के कारण 325 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,51,09,286 हो गए हैं, जिनमें सक्रिय मामलों की संख्या 2,85,401 है।