Delhi Red Fort Car Blast: राजधानी दिल्ली में लालकिला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के मामले की जांच कर रही एनआई ने कार चला रहे उमर नबी के करीबी को दबोच लिया है। एनआईए ने कहा है कि हमले में शामिल कार एक हुंडई i20 थी, जो कि आमिर राशिद अली के नाम पर पंजीकृत थी। आमिर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विस्फोट के कुछ घंटों बाद पंपोर स्थित उसके घर से हिरासत में लिया था। इसके बाद पूछताछ के लिए दिल्ली भी लाया गया था।
धमाके वाली कार चला रहे उमर नबीं के करीबी की गिरफ्तारी पर एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आमिर राशिद अली के रूप में हुई, जिसके नाम पर हमले में शामिल हुंडई i20 पंजीकृत थी। उसे दिल्ली से एनआईए ने गिरफ्तार किया, जिसने दिल्ली पुलिस से मामला संभालने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया था।
Bihar New Government Formation LIVE Updates
कार का IED के तौर पर इस्तेमाल
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा है कि आमिर कार की खरीद को सुगम बनाने के लिए दिल्ली आया था, जिसका इस्तेमाल अंततः विस्फोट को ट्रिगर करने के लिए आईईडी के रूप में किया गया था। एनआईए ने व्हीकल बेस्ड आईईडी के मृत चालक की पहचान पुलवामा जिले के निवासी और फरीदाबाद में अल फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर उमर नबी के रूप में फोरेंसिक रूप से स्थापित की है।
यह भी पढ़ें: ‘ऐसी जगह पर रहने का कोई फायदा नहीं…’, बीजेपी से निष्कासित होने के बाद आरके सिंह का पहला रिएक्शन
कई राज्यों में चल रही है जांच
जांच के दौरान एनआईए ने उमर से संबंधित एक अन्य वाहन को भी जब्त कर लिया। प्रवक्ता ने कहा कि मामले में सबूत के लिए वाहन की जांच की जा रही है। एनआईए ने अब तक 73 गवाहों की जांच की है जिनमें 10 नवंबर को हुए विस्फोट में घायल हुए लोग भी शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस और विभिन्न सहयोगी एजेंसियों के साथ निकट समन्वय में काम करते हुए एनआईए राज्यों में अपनी जांच जारी रखे हुए है।
महिला स्टूडेंट से पूछताछ, फोन जब्त
इस बीच शनिवार देर रात जम्मू-कश्मीर में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हरियाणा की एक डॉक्टर से पूछताछ की। अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज की छात्रा, उससे लाल किला विस्फोट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल मामले के आरोपी डॉ. अदील राठेर के बारे में पूछताछ की गई। अदील मेडिकल कॉलेज में उसका सीनियर था। महिला के हरियाणा स्थित परिवार ने बताया कि कुछ घंटों की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया, हालाँकि उसका मोबाइल फोन जाँच एजेंसी ने आगे की जांच के लिए अपने पास रख लिया।
यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर से कुछ नहीं निकला’, नौगाम पुलिस स्टेशन ब्लास्ट के बाद बोले फारूक अब्दुल्ला
