Delhi Pollution: दिल्ली में मौसम बदलने लगा है और अब धीरे-धीरे सर्दियों की दस्तक होगी। सर्दियों में होने वाला प्रदूषण लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी करता रहा है लेकिन इस बार प्रदूषण पर लगाम और एयर क्वॉलिटी को सुधारने के लिए दिल्ली सरकार प्रो एक्टिव मोड में नजर आ रही है। दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि उन्होंने इस बार प्रदूषण को लेकर 21 सूत्रीय एक्शन प्लान बनाया है, जिसके जरिए एयर क्वॉलिटी को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।

दरअसल, दिल्ली में वायु प्रदूषण की बड़ी समस्या से निपटने के लिए आतिशी सरकार ने खास 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान बनाया है, जिसे पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पेश किया है। इस विंटर एक्शन प्लान का मकसद प्रदूषण के सोर्सेज पर लगाम लगाना है। इसके चलते ही उन्होंने दिल्ली में प्राइवेट तौर पर निर्माण करा रहे लोगों को भी चेतावनी जारी कर दी है।

मंत्री गोपाल राय ने बताए वायु प्रदूषण के कारण

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सरकार के विंटर एक्शन प्लान को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जानकारी दी। उन्होंने कहा, “दिल्ली में जो प्रदूषण बढ़ता है उसके तीन मुख्य कारण हैं। पहला, धूल से प्रदूषण, दूसरा वाहनों का प्रदूषण और तीसरा बायोमास से होने वाला प्रदूषण। जब मौसम प्रतिकूल हो जाता है, और हवाएं ठहर जाती हैं, बारिश बंद हो जाती है। इसके अलावा तापमान गिर जाता है, वैसे वक्त में प्रदूषण के सोर्सेज को घटाने के लिए ही 21 सूत्री एक्शन प्लान लेकर आई है।

1 महीने तक चलेगा एंटी डस्ट कैंपेन

आतिशी सरकार में शामिल वरिष्ठ मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार के इस प्लान के तहत आने वाली 7 अक्टूबर से 7 नवंबर तक, सरकार द्वारा एक महीने के लिए एंटी डस्ट कैंपेन चलाया जाएगा और इस अभियान को सफल बनाने के लिए और प्रदूषण की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए 13 विभागों की 523 टीमें तैनात होंगी। ये टीमें 24 घंटे दिल्ली में होने वाले कंस्ट्रक्शन से जुड़े कामों में नजर रखेंगी।

दिल्ली में हर साल वायु प्रदूषण की वजह से चली जाती है 12 हजार की जिंदगी, इस रिपोर्ट में किया गया दावा

नियमों के उल्लंघन पर होगा सख्त एक्शन

गोपाल राय ने कहा कि इस दौरान जो भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली की हवा को सुधारने के लिए मंत्री गोपाल राय ने आम लोगों से भी अपील की और कहा कि जो अपना निजी स्तर पर कंस्ट्रक्शन करवा रहे हैं, वे दिए गए सभी नियमों का पालन करें, वरना उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

गोपाल राय ने कहा कि 7 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्लान को लेकर एक हफ्ते पहले ही जानकारी दी जा रही है, जिससे लोग पहले से ही या तो अपना काम निपटा लें, या फिर उसें नियमों के अनुरूप ही करें, वरना उनके खिलाफ 7 अक्टूबर के बाद एंटी डस्ट कैंपेन के दौरान नियमों का पालन न करने को लेकर एक्शन लिया जाएगा।

पराली जलाने को लेकर बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को CAQM को फटकारा था और कहा था कि एजेंसी द्वारा एयर क्वालिटी को लेकर उठाए गए कदम नाकाफी हैं। कोर्ट ने एजेंसी से पूछा कि पराली जलाने से रोकने को लेकर उसने अब तक क्या क्या कदम उठाए हैं, उसकी रिपोर्ट पेश करें। इतना ही नहीं, कोर्ट ने यह भी कहा कि एजेंसी द्वारा किए जा रहे दावे हवा हवाई हैं।