Delhi AAP: दिल्ली में एक धार्मिक आयोजन में ‘विवादित शपथ’ को लेकर केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की परेशानी बढ़ती जा रही है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम को मंगलवार(11 अक्टूबर) सुबह 11 बजे तलब किया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले राजेंद्र पाल गौतम का एक वीडियो सामने आया था, जिसको लेकर आरोप लगे थे कि उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में हिंदू देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली।

इस वीडियो को लेकर भाजपा ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में गौतम की उपस्थिति को धार्मिक रूप से विभाजनकारी करार दिया। दरअसल दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम द्वारा एक धर्म परिवर्तन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर भाजपा का जमकर विरोध देखा गया। उसके बाद उन्होंने रविवार को इस्तीफा दे दिया। इन सबके बीच अब दिल्ली पुलिस ने राजेंद्र पाल गौतम को पूछताछ के लिए बुलाया है।

आयोजित कार्यक्रम को भाजपा ने हिंदू विरोधी बताया और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस कार्यक्रम का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें कई लोगों द्वारा कहते सुना जा सकता है- “मैं ब्रह्मा, विष्णु को नहीं मानूंगा और न ही मैं उनकी पूजा करूंगा।”

बता दें कि बीते 5 अक्टूबर को ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम में यह वीडियो जारी हुआ था। इस वीडियो को लेकर दिल्ली भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि आम आदमी पार्टी हिन्दू विरोधी पार्टी है। केजरीवाल सरकार के मंत्री हिन्दू धर्म के खिलाफ लोगों को शपथ दिलवा रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर मचे बवाल के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने 9 अक्टूबर को अपना इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे के बाद क्या कहा:

राजेंद्र पाल गौतम ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा, “आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा।” उन्होंने कहा भाजपा गंदी राजनीति कर रही है और इससे आहत होकर मैं अपने मंत्री पद से त्याग पत्र दे रहा हूं।