जामिया गोलीकांड में नाबालिग आरोपी पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसपर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।यह केस धारा 307 के तहत दर्ज किया गया है। जामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मार्च निकाल रहे प्रदर्शनकारियों पर यह फायरिंग की गई। फायरिंग में शादाब नाम का युवक घायल हुआ जिसे मौके पर असप्ताल ले जाया गया। दिल्ली पुलिस ने कहा कि शादाब खतरे से बाहर है।

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को निर्देश दिया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के निकट एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल से फायरिंग किये जाने के मामले में कठोरतम कार्रवाई की जाए।

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘दिल्ली में गोलीबारी की घटना पर मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’

वहीं आरोपी के परिजनों ने कहा कि वह काफी दिनों से परेशान था। परिजनों ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा ‘वह (आरोपी) हमसे कहकर गया था कि वह स्कूल जा रहा है। हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि उसके पास हथियार कहां से आया और वह कहां से इसे लाया।’ एक अन्य परिजन ने कहा ‘उसकी उम्र 17 साल के करीब है। बच्चा बढ़िया है। लेकिन कुछ दिनों से ऐसा लग रहा था कि वह मानसिक रूप से परेशान है। वह बहकी-बहकी बातें करने लगा था।

वहीं आरोपी के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने भी कार्रवाई की है। कंपनी ने नाबालिग का फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया है। आरोपी ने फायरिंग से पहले खुद को फेसबुक पर लाइव किया था। इसके साथ ही उसने कई भड़काऊ पोस्ट भी किए थे।