Delhi Police: चुनाव आयोग से मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन के मामले में शाहीन बाग थाने में केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामल में बीएनएस की धारा 336 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 340 (जाली दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
दिल्ली पुलिस ने इस बारे में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 ओखला के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी विनोद कुमार से शिकायत मिली थी। शिकायत में चार नागरिकों का जिक्र करते हुए उनके द्वारा मतदाता पहचान पत्र आवेदनों में गंभीर जालसाजी के बारे में बताया गया था। साथ ही कार्रवाई करने के लिए कहा गया था।
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, इन चार लोगों ने नए मतदाता पंजीकरण और पते में बदलाव के उद्देश्य से नकली दस्तावेज जमा किए गए थे। इस दौरान तीन ने फर्जी बिजली बिल और एक ने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ वाले पेपर्स जमा किए थे।
इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्तियों तथा धोखाधड़ी में शामिल उनके सहयोगियों या उनके नेटवर्क की पहचान करने के लिए जांच जारी है।
कुछ ऐसे कांग्रेस से AAP की ओर शिफ्ट हो गए ‘दलित मतदाता’, BJP को मिली सिर्फ निराशा
वहीं दिल्ली चुनाव से पहले महिलाओं को पैसे बांटने के आरोपों में घिरे प्रवेश वर्मा की मुश्किलें अभी थम नहीं रही हैं। अब AAP सांसद संजय सिंह ने ED दफ्तर पहुंचकर प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। दिल्ली सीएम आतिशी ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर कैश बांटने का आरोप लगाया था। शिकायत दर्ज कराने के बाद AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि ED दफ्तरों ने शिकायत पत्र स्वीकार कर लिया है, लेकिन किसी अधिकारी ने हमें कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया…ईडी क्या करेगी, इस बारे में मैं नहीं कह सकता…उन्होंने शिकायत की आधिकारिक रिसीविंग दे दी है।
बता दें, बुधवार से आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर भाजपा को घेर रही है और चुनाव में कैश की एंट्री को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। ED में दी गई अपनी शिकायत में AAP सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ‘लाडली बहना योजना कार्ड’ के नाम पर 1100 रु. प्रवेश वर्मा द्वारा महिला मतदाताओं के को प्रभावित करने के इरादे से 1,100/- रुपये नकद वितरित किए गए हैं। संजय सिंह ने ED से कहा कि प्रवेश वर्मा और अन्य ने 2-3 करोड़ रुपये नकद बांटे होंगे।
यह भी पढ़ें-
बिहार में कोई खेला होने वाला है या फिर ऑल इज वेल है? मांझी बोले- हमारे संपर्क में हैं RJD के नेता