दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में हवा काफी जहरीली हो चुकी है। स्थिति ऐसी है कि लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि ये पहली बार नहीं है इसके पहले भी हर साल दिवाली और धान की फसल की कटाई के समय इस तरह का हो जाता है। इसका प्रभाव दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं यूपी सरकार ने इस प्रदूषण को लेकर कहा है कि इस प्रदूषण के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।
आज की ताजा खबर
बीते दिनों नोएडा और गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार चला गया था। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल था। यूपी में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर सरकार में तैनात अधिकारी ने कहा कि यह जहरीला धुआं पाकिस्तान से आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 0 से 50 के बीच रहने वाले AQI को अच्छा माना जाता है। जबकि 51 से 100 को संतोषजनक माना जाता है। 101 से 200 को मध्यम और 201 से 300 को खराब की श्रेणी में रखा जाता है। वहीं 301 से 400 के बीच बहुत ही खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर श्रेणी होती है।
पाकिस्तान में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ीं
वायु की खराब स्थिति को लेकर यूपी सरकार के वायु प्रदूषण मॉनिटर अधिकारी ने पाकिस्तान को जिम्मेदार बताया है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डीके गुप्ता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि एक ही दिन में नोएडा, गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण 300 को पार गया है। इसके लिए पाकिस्तान मुख्य रूप से जिम्मेदार है। गुप्ता के अनुसार पाकिस्तान में पराली जलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिसके वजह से पाकिस्तान से धुआं इधर आ रहा है।
फिर बिगड़ी दिल्ली की आबोहवा, पराली-पटाखों से हालात और होंगे खराब
यूपी सरकार के आरोपों की बात करें तो नोएडा-गाजियाबाद में AQI 300 के पार है जबकि पाकिस्तान के लाहौर में बीते सोमवार को AQ 700 के पार था। जो विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश का लगभग 65 गुना है। पाकिस्तान की हवा प्रदूषित होने की मुख्य वजह पराली बताया जा रहा है। इसके अलावा लाहौर शहर और उसके आसपास के इलाकों में करीब 45 लाख मोटरसाइकिल जबकि 13 लाख के करीब कारें चल रही हैं। जिसके वजह से भी प्रदूषण बढ़ रहा है।