प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से दिल्ली आ चुके हैं। अब ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर आज सस्पेंस खत्म हो सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मानें तो दिल्ली में कोई भी डिप्टी सीएम नहीं होगा। भाजपा के सूत्रों ने बताया है कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चयन को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को हो सकती है। बैठक में सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और दो वरिष्ठ भाजपा नेता इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे प्रवेश वर्मा हैं, जिन्होंने नई दिल्ली से AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है। साथ ही पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पूर्व दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज को भी इस दौड़ में शामिल बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी किसी महिला विधायक के नाम पर मुहर लगा सकती है।

Live Updates

Delhi News LIVE Updates: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

10:53 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: स्वतंत्रता के बाद से ही देश में गरीबी को एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया- BJP

बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि स्वतंत्रता के बाद से ही देश में गरीबी को एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया, गरीबों से वादे तो बहुत से किए गए, परंतु हर बार उन्हें छला गया। लेकिन, 2014 के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भारत गरीबी उन्मूलन में निरंतर उत्साहवर्धक नतीजे दे रहा है।

09:39 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: BJP ने तीन दिन में ही दिल्ली का पावर सेक्टर किया ध्वस्त, AAP नेता आतिशी ने लगाया आरोप

Delhi News LIVE Updates: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता आतिशी ने कहा है कि आप की सरकार हटते ही दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट होने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ-साथ बीजेपी के कार्यकर्ता भी X पर ट्वीट कर इसकी शिकायत कर रहे हैं। दिल्ली वाले अब इन्वर्टर खरीद रहे हैं। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लिए बीजेपी विपदा बन गई है। दिल्ली में बीजेपी के आते ही सिर्फ तीन दिन में ही दिल्ली का पावर सेक्टर ध्वस्त हो गया है। कई लोगों ने मुझे फोन किया और यह भी माना कि इस बार चुनाव में उनसे गलती हो गई, जो वो बीजेपी की सरकार ले आए।

09:38 (IST) 14 Feb 2025
Delhi News LIVE Updates: झुग्गियां तोड़ना शुरू, आप ने वीडियो शेयर करते हुए किया दावा

आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बीजेपी के विधायकों और सरकार ने अभी शपथ तक नहीं ली है लेकिन इन्होंने झुग्गियां तोड़ना शुरू कर दिया है। इसका विरोध करने पर मारपीट की जा रही है। आज BJP ने वजीरपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में झुग्गियां तोड़ीं। बीजेपी के इस ग़ैरक़ानूनी काम का पूर्व विधायक ने जमकर विरोध किया। AAP झुग्गीवालों के साथ खड़ी थी और हमेशा खड़ी रहेगी।

Delhi News LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र अपनी अमेरकी यात्रा के बाद देश लौट आए हैं। कहा जा रहा है कि अब दिल्ली सीएम फेस को लेकर सस्पेंस जल्द खत्म हो सकता है।