केंद्र में दोहरे इंजन की सरकार असर जल्द ही नजर आएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर राज्य को यातायात जाम से बचाने के लिए चार परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय राज्य सड़क एवं परिवहन मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा इन परियोजनाओं को लागू करने के लिए विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनाने के आदेश जारी किए गए हैं।

डीपीआर की प्रक्रिया पूर्ण होते ही इन योजनाओं को दो से तीन साल के भीतर लागू कर दिया जाएगा। योजनाओं के लागू होने से ऐसे वाहन जिन्हें दिल्ली- एनसीआर में प्रवेश करना जरूरी नहीं है, बाहर से बाहर ही अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इससे न सिर्फ जाम से राहत होगी बल्कि प्रदूषण स्तर को भी कम करने में मदद मिलेगी।

दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस मार्ग का विस्तार

दिल्ली से अमृतसर जाने वाले वाहनों के लिए केंद्र सरकार ने एक विस्तार मार्ग को मंजूरी दी है। यह राजमार्ग (344) पर होगा और इस मार्ग की लंबाई बीस किलोमीटर लंबी होगी। इस परियोजना पर केंद्र सरकार करीब 2500 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। इसय योजना की मदद से दिल्ली और गुरुग्राम को कटरा तक जाना आसान हो जाएगा। शहरी मार्ग विस्तार (यूईआर – दो) और द्वारका एक्सप्रेस जाना संभव होगा। इसके अतिरिक्त इस मार्ग से हवाइ अड्डे से आने वाले यातायात को भी कटरा और दिल्ली मुबंई राजमार्ग पर जाने में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त यह कुंडली- मानेसर- पलवल (केएमपीई) से भी दिल्ली को जोड़ देगा।

दिल्ली देहरादून मार्ग से जुड़ेगा अलीपुर

यूईआर दो के विस्तार के तहत दिल्ली देहरादून राजमार्ग (एनएच 709 बी) का भी विस्तार होगा। यह राजमार्ग अलीपुर के पास मिलेगा और दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नजदीक सीधे वाहनों को ट्रानिका सिटी की ओर ले जाएगा। यह मार्ग करीब 17 किलोमीटर लंबा होगा और इस पर करीब 2125 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह मार्ग पूर्ण होने से केवल दिल्ली- देहरादून जाने वाले वाहनों को ही नहीं बल्कि उत्तर, उत्तर पश्चिम, दक्षिण और गुरुग्राम के लिए सफर करने वाले वाहन चालकों को भी सहूलियत होगी।

नोएडा एक्सप्रेस-वे को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस महत्वपूर्ण काम को लेकर प्राइवेट कंपनी को मिलेगा जिम्मा

इसकी मदद से इन क्षेत्रों में होने वाले जाम को भी कम किया जा सकेगा। यह मार्ग हरियाणा-राजस्थान और देहरादून जाने वाले वाहन चालकों के लिए उपयोगी होगा। इस मार्ग से आइजीआइ एअरपोर्ट के लिए अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। इसकी मदद से वाहन चालकों के 1.5 घंटे से लेकर 45 मिनट तक के समय की बचत होगी।

दक्षिण दिल्ली के लिए तैयार होगी नई सुरंग

दक्षिण दिल्ली में एक नई सुरंग (टनल) तैयार की जाएगी। यह टनल द्वारका एक्सप्रेस मार्ग पर दक्षिणी दिल्ली में शिव मूर्ति के पास शुरू होगी और नेल्सन मंडेला मार्ग पर वसंत कुंज के नजदीक तैयार होगी। यह करीब पांच किलोमीटर की होगी और इस पर करीब 3500 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी मदद से द्वारका एक्सप्रेस से नेल्सन मंडेला मार्ग पर लगने वाले जाम को खत्म किया जा सकेगा। इसका लाभ महिपालपुर और रंगपुरी को मिलेगा। इसी मदद से राजमार्ग 48 पर व्यस्तम समय में लगने वाले जाम से राहत मिल सकेगी।

ग्रेटर नोएडा में सड़क और चौराहों को लेकर बदला प्लान, लोगों को मिलेगी जाम से राहत

तैयार होगा पूर्वी उपगामी मार्ग (बायपास)

यूईआर- दो के तहत पूर्वी विस्तार के तहत दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस मार्ग से नोएडा व गाजियाबाद जाया जा सकेगा। यह मार्ग करीब 35 किलोमीटर लंबा होगा और इस पर केंद्र सरकार करीब 4375 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। ये दिल्ली के लिए पूर्वी विस्तार के तौर पर काम करेगा। इसकी मदद से उत्तर, उत्तर पश्चिम, पश्चिम, दक्षिणी पश्चिम दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जुड़ जाएंगे। यह मार्ग वाहनों पर सड़कों के बोझ को कम करेगा और उत्तर प्रदेश जाने वाले वाहन चालकों को एक अतिरिक्त मार्ग प्रदान करेगा, जिससे दिल्ली में प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।