Delhi Weather News: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी। दिल्ली में आज यानी मंगलवार (24 अक्टूबर) को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। वहीं दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। इसके साथ ही प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अगले छह दिनों के दौरान खराब हवा से राहत मिलने के आसार नहीं है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले छह दिन हवा खराब या बेहद खराब श्रेणी में ही रहेगी।

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड लगातार बढ़ेगी। अगले 5 दिनों तक कोहरा रहने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसके अलावा तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। शहर में दोपहर 12 बजे ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया। मालूम हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले छह दिनों के दौरान आमतौर पर मौसम के कारक ऐसे ही बने रहेंगे। इसके चलते लोगों को प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिलेगी। प्रदूषण का स्तर खराब या बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा। दिल्ली में फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं। कुल मिलाकर दिल्ली में अभी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।