उत्तर भारत में बारिश के बाद एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। पिछले दो दिन से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश का दौर अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली में अधिक कोहरा होगा। इस दौरान सोमवार को आंशिक बादल होने के साथ-साथ घना कोहरा होगा। IMD ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार के बाद मौसम साफ हो जाएगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है।
आज भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं रात में कोहरे की संभावना है। राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के हुई बारिश के बावजूद प्रदूषण में बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान एक्यूआई 274 दर्ज किया गया। हालांकि सोमवार को बारिश की संभावना के कारण हवा साफ रहने के आसार हैं। हरियाणा और पंजाब में भी बादल छाए रहेंगे।
रविवार को हल्की बारिश हुई और शहर का न्यूनतम तापमान बढ़कर 11.9 डिग्री सेल्सियस हो गया जो मौसम के औसत से तीन डिग्री अधिक है। हरियाणा के करनाल में कल सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पांच से सात फरवरी अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है।
यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में पिछले 2 दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को मथुरा, आगरा, शाहजहांपुर, फतेहपुर, उन्नाव, सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, कौशांबी, रायबरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट आदि जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मंगलवार को मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, उन्नाव, फतेहपुर कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज समेत अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।