दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली की जहरीली हवा रविवार को आम आदमी पार्टी और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच विवाद का नया मुद्दा बनकर उभरी। आप ने रेखा गुप्ता सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए प्रदूषण को लेकर एक व्यंग्यात्मक वीडियो जारी किया। वहीं, इस कदम को तुच्छ बताते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP पर गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दे का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। BJP ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा समस्या शहर में अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार और पंजाब में आप के नेतृत्व वाली सरकार की लापरवाही का नतीजा है।
वीडियो में बजने वाला गाना, ‘फ्रॉड तुम्हें किस मोड़ पे ले आया…’, किशोर कुमार के मशहूर बॉलीवुड गीत ‘प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया…’ की धुन पर डब किया गया है। वीडियो में सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और सांता क्लॉस के वेश में कलाकार चेहरे पर मास्क लगाकर नाचते नजर आ रहे हैं। एक बयान में, AAP ने कहा कि इस क्लिप का मकसद यह दिखाना है कि प्रदूषण के कारण सुपरमैन, स्पाइडरमैन और बैटमैन भी बीमार पड़ गए हैं।
चार इंजन वाली सरकार के बावजूद दिल्ली में इतना प्रदूषण कैसे?
“दिल्ली घूमने आए सुपरमैन, स्पाइडरमैन, बैटमैन और सांता क्लॉज़ भी भीषण प्रदूषण देखकर हैरान रह गए,” आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा। उन्होंने सवाल उठाया कि तथाकथित चार इंजन वाली सरकार के बावजूद राजधानी में इतना प्रदूषण कैसे हो सकता है? उनका इशारा उपराज्यपाल, भाजपा शासित केंद्र सरकार, शहर की सरकार और एमसीडी की ओर था।
पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण से इस हफ्ते भी नहीं मिलेगी राहत
इस गाने में आम आदमी पार्टी ने सरकार पर आंकड़ों में हेरफेर का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, “प्रदूषण ने तो सुपरमैन, स्पाइडरमैन और बैटमैन को भी बीमार कर दिया है। सरकारी अस्पतालों में दवाइयां नहीं मिल रही थीं।” उन्होंने दावा किया कि उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां बाहर से मंगवानी पड़ रही थीं। लगातार चल रहे निर्माण कार्यों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने पूछा, “भाजपा मंत्री कपिल मिश्रा के इलाके में सड़कें खोदी जा रही हैं। क्या इसी तरह प्रदूषण रुकेगा?”
प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर मजाक- वीरेंद्र सचदेवा
भाजपा ने वीडियो की निंदा करते हुए जवाब दिया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक बयान में कहा कि दिल्लीवासी प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर व्यंग्य और उपहास करने के लिए सौरभ भारद्वाज की निंदा कर रहे हैं”। उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषण संकट दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल की सरकारों की लापरवाही का नतीजा है। सचदेवा ने दावा किया कि जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी तब 10 साल से अधिक समय तक प्रदूषण नियंत्रण पर कोई काम नहीं किया गया, यहां तक कि जब भारद्वाज आम आदमी पार्टी के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री थे तब भी कोई काम नहीं हुआ।
पढ़ें- दिल्ली में वाहनों से होने वाले 30 फीसदी प्रदूषण को खत्म करने में जुटी सरकार
