दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में नागरिकों से दिवाली के त्योहार के दौरान पटाखे न जलाने की अपील जारी की है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण का लेवल काफी खारब स्थिति में पहुंच गया था। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने कई अपील जारी की है और आम लोगों से हवा की स्थिति को बेहतर बनाए रखने में सहयोग के लिए आगे आने को कहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा,”मैं दिल्ली और दिल्ली के आस-पास के इलाकों में लोगों से अपील करता हूं। दिवाली दीयों का त्योहार है। दीये जलाकर भव्य तरीके से दिवाली मनाएं लेकिन पटाखे न फोड़ें और लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल न करें क्योंकि त्योहार खुशियां फैलाने के लिए है।”

बढ़ रहा है प्रदूषण

पर्यावरण मंत्री की यह अपील दिल्ली सरकार द्वारा शहर में खराब वायु गुणवत्ता पर चिंताओं के बीच दिवाली से पहले एक सलाह जारी करने के एक दिन बाद आई है। एएनआई के मुताबिक सलाह में नागरिकों को उच्च वायु प्रदूषण स्तर वाले स्थानों, जाम वाले इलाकों, प्रदूषणकारी उद्योगों के पास के क्षेत्रों और निर्माणधीन स्थलों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर में ‘दीया जलाओ, पटाखे नहीं’ अभियान की घोषणा की।

रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी के निचले आधे हिस्से में दर्ज की गई। दिल्ली के लिए 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह 7 बजे 202 (खराब) था, जो शनिवार शाम 4 बजे के 220 (खराब) से थोड़ा सुधार है। 2016 के बाद से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि हर साल दिवाली के अगले दिन AQI में वृद्धि हुई है। दिल्ली सरकार ने दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी से निपटने को लेकर भी कई एडवाजरी जारी की हैं। दिल्ली की हवा के गिरते स्तर को देखकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त टिप्पणी की थी और राज्य सरकारों को इससे निपटने के लिए तलकीन की थी।