दिल्ली मेट्रो के उल जलूल वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। कभी कपल के रोमांस का, कभी लड़ाई-झगड़े का तो कभी डांस का… इस तरह के वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं। कई बार वीडियो आप्पत्तिजनक होते हैं। ऐसी घटनाओं को देखते हुए डीएमआरसी प्रमुख विकास कुमार ने लोगों ने ऐसा ना करने का आग्रह भी किया। हालांकि फिर भी लोग नहीं मान रहे और इस तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं।

इसी सिलसिले में मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि वीडियो की इन घटनाओं को रोकने के लिए मेट्रो की तरफ से कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। वीडियो बनाने की घटनाओं को रोकने के लिए एक टीम मेट्रो में औचक निरीक्षण करेगी। जो आप्पत्तिजनक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी। देखने में आता है कि लोग फेमस होने के लिए प्लेटफॉर्म या मेट्रों के अंदर डांस या गाने का वीडियो बना लेते हैं और फिर इसे इंस्टाग्राम पर डाल देते हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो मेट्रो में वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं।

ऐसा कई बार हुआ है कि मेट्रो के अंदर शूट किया गया वीडियो काफी वायरल हो जाता है। जैसे एक कम कपड़े पहने हुई लड़की का वीडियो लोगों ने काफी वायरल किया था। कुमार का कहना है कि इन घटनाओं को रोकने के लिए हर जगह सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं किए जा सकते हैं। हालांकि औचक निरीक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वे इस तरह की घटनाओं पर नजर रखें और अधिकारियों को रिपोर्ट करें। उन्होंने यात्रियों से माहौल को सुरक्षित बनाने की अपील की।

दिल्ली मेट्रो के ब्रांड को बिगड़ने नहीं दिया जा सकता

कुमार का कहना है कि कुछ लोगों की इन हरकतों ने दिल्ली मेट्रो की छवि को धूमिल किया है। हालांकि दिल्ली मेट्रो एक ब्रांड है। इसे बिगड़ने नहीं दिया जा सकता। ये घटनाएं मेट्रो को भले प्रभावित ना करें मगर समाज पर बुरा प्रभाव डालती हैं। इसलिए आग्रह है कि लोग ऐसी गतिविधियों में शामिल ना हों। डीएमआरसी इन पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार है। हमारी कोशिश है कि दिल्ली मेट्रो में अब ऐसी घटनाएं ना हों। अब देखना है कि कुमार की बातों का लोगों के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है।