नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने और बात करने पहुंचा एक शख्स अचानक अपनी लाइसेंसी पिस्टल लहराने लगा। इससे वहां खलबली मच गई। लोगों ने उसे पकड़ लो- पकड़ लो बोलते हुए शोर करने लगे। मौके पर जुटे लोगों ने उसे घेर लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला राशिद ने घटना पर ट्विटर पर लिखा कि, “अभी-अभी बीजेपी के एक आदमी का वीडियो देखा। वह कथित रूप से एक पिस्टल लिया हुआ है और शाहीन बाग में घुस गया और लोगों को धमकाया। यह सीधे तौर पर शाहीन बाग के लोगों के खिलाफ अमित शाह की नफरत वाले भाषण का परिणाम है। यह अत्यंत निंदनीय है।”