दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। पिछले आम चुनाव में बीजेपी ने इन सभी सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ने से बीजेपी को मजबूत चुनौती मिल रही है।
दिल्ली के अशोक विहार के राम लीला मैदान में शनिवार शाम बड़ी तादाद में आप और कांग्रेस के कार्यकर्ता जमा हुए और राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान इंडियन एक्सप्रेस ने जनसभा में मौजूद लोगों से बातचीत की है।
‘रोजगार नहीं मिल रहा है’
राम लीला मैदान में मिले राजा राम अशोक विहार के जेजे कॉलोनी इलाके में रह रहे हैं। वह खुद को कांग्रेस का बहुत पुराना समर्थक बताते हैं और यहां 55 साल से उनका परिवार रह रहा है।
वह कहते हैं,”मैं एक मोटर मैकेनिक हुआ करता था। अब काम नहीं है इसलिए जॉब खोज रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद महंगाई कम होगी।”
53 साल के अमर नाथ चुनाव के दौरान चर्चित मुद्दों पर बात करते हुए कहते हैं,”हम इस बात को नहीं नकार सकते कि कांग्रेस ने अच्छा काम किया है। बीजेपी क्या कर रही हैं? सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान, यह झूठों की सरकार है, कब तक जनता इनके झूठ को समर्थन करेगी?”
आम आदमी पार्टी की युवा इकाई के कुछ नौजवान कार्यकर्ता भी यहां जमा थे। इनमें से एक योगेश हैं, वह मुखर्जी नगर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। वह कहते हैं,”इंडिया गठबंधन को दिल्ली में अच्छा समर्थन मिल रहा है। बीजेपी ने 10 सालों में क्या किया है? अग्नीवर जैसे योजनाओं के रहते युवा घर बैठ रहे हैं।”
कांग्रेस उम्मीदवार जेपी अग्रवाल की तारीफ करते हुए व्यापारी अमर त्रिपाठी ने कहा कि जेपी जी हर छोटे बड़े काम में यहां के लोगों के बीच रहे हैं। उनका हर पल देश सेवा में गुज़र रहा है। दूसरी तरफ बीजेपी के लोग कन्हैया कुमार के ऊपर हमला कर रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस में यही फर्क है।
‘महंगाई बड़ा मुद्दा’
कृष्णा नगर में रहने वाले मोहम्मद अली के लिए महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। वह कहते हैं,”मास्टर्स, एमफिल, पीएचडी करने के बावजूद युवाओं के पास नौकरियां नहीं हैं। हम 8,000 रुपये और 10,000 रुपये के लिए प्राइवेट नौकरियां कर रहे हैं। बीजेपी सरकार ने पिछले 10 सालों में कुछ नहीं किया है… हम चाहते हैं कि राहुल गांधी पीएम बनें और इसपर काम करें।”