Lok Sabha Chunav 2024: देश की राजधानी दिल्ली में आज लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छठवें चरण में वोटिंग हो रही है। ऐसे में पिछले काफी दिनों से विवादों में चल रहीं आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी राजधानी के एक बूथ में जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इन घटनाक्रमों के बीच आज वोट डालने के बाद स्वाति ने लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी का मुद्दा उठाया है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में जारी वोटिंग के बीच अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बड़ा दिन है। उन्होंने जनता और खासकर महिलाओं से अपील की वे बाहर निकलकर अपना वोट जरूर डालें, भारतीय लोकतंत्र और राजनीति में महिलाओं की भागीदार बेहद ही महत्वपूर्ण है।

दिल्ली में जारी है वोटिंग

बता दें कि आज सुबह सात बजे से दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। दोपहर एक बजे तक दिल्ली में 34.37 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। माना जा रहा है कि दिल्ली में धूप और भीषण गर्मी के चलते वोटिंग की रफ्तार धीमे है, जो कि शाम होते-होते एक बार फिर जोर पकड़ सकती है।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में कई दिग्गजों ने भी अपने मताधिकार इस्तेमाल किया है। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदान किया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डाला वोट: वोट डालने के बाद राहुल गांधी अपने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफ़रत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े ज़मीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है।

आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि

  • -युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए।
  • -गरीब परिवार की महिलाओं के खातों में 8,500 रुपए महीना आने लगे।
  • -किसान कर्ज़ मुक्त हों और उन्हें फसल पर सही MSP मिले।
  • -मजदूरों को 400 रुपए का दैनिक मेहनताना मिले।

आपका वोट आपके जीवन को बेहतर बनाने के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान की रक्षा भी करेगा।मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया। आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी डाला वोट

दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोट डालने के बाद चुनाव को लेकर फैलाए जा रहे संदेहों को लेकर कहा कि हम एक दिन यह सब पेश करेंगे और बताएंगे कि कैसे देश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सबसे पहले डाला वोट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुबह-सुबह जल्दी ही वोट डाला था। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद विदेश मंत्री ने कहा कि हमने अभी अपना वोट डाला है और इस बूथ पर मैं पहला पुरुष मतदाता था। हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें क्योंकि यह देश के लिए निर्णायक क्षण हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह विश्वास है कि दिल्ली के मतदाता एक बार फिर विकसित भारत और मोदी सरकार का समर्थन करने वाले हैं।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पत्नी के साथ डाला वोट

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में वोट डला और लोगों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में घर से बाहर निकलें और जमकर वोटिंग करें। उन्होंने बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि विपक्षी हार चुके हैं और हमें अपनी जीत स्पष्ट दिखाई दे रही है, हम दिल्ली में जीत की हैट्रिक लगाने वाले हैं।