Delhi IAS Coaching Incident: दिल्ली के राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुए हादसे में मारे गए तीन छात्रों का मुद्दा आज देश की संसद में भी उठा। बीजेपी ने इस मुद्दे पर जहां आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को घेरा तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने अहम बात कही। उन्होंने कहा कि कोचिंग आज के समय में एक धंधा बन गई हैं, जिसके विज्ञापन रोज दिखते हैं।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि कोचिंग आज एक तरह का धंधा बन गई हैं। हम अकसर अखबार पढ़ते हैं, तो शुरुआत के दो पन्नों में उनके ही विज्ञापन मिलते हैं। बता दें कि इससे पहले लोकसभा में नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज ने भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि आप सरकार की लापरवाही की वजह से इतना दर्दनाक हादसा हुआ।

उपराज्यपाल ने किया दौरान

बता दें कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ओल्ड राजिंदर नगर स्थित आईएएस कोचिंग संस्थान पहुंचे, जहां 27 जुलाई को डूबने से 3 यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनसे मुलाकात की और अपनी चिंताएं जाहिर कीं। दिल्ली बीजेपी नेता और महिला कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के पास दिल्ली में आप सरकार के खिलाफ चूड़ियां और बर्तन दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना को लेकर किया गया।

LG ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने ओल्ड राजेंद्र नगर में प्रदर्शनकारी छात्रों से बात की, उन्हें मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एलजी सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आप नेताओं ने इस हादसे को लेकर मांग की कि एमसीडी कमिश्नर और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने ओल्ड राजिंदर नगर कोचिंग सेंटर से जुड़े मुद्दों पर आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक आज दोपहर 3 बजे सिविक सेंटर स्थित उनके कार्यालय में होगी। इसमें मुख्य सचिव से लेकर एमसीडी के अन्य सभी अधिकारी शामिल होंगे।