Delhi Heavy Rains: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार देर रात मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित एनसीआर के अन्य इलाकों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली। पहले आंधी और उसके बाद गरज के साथ जबरदस्त बारिश दर्ज की गई। जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं, यातायात बाधित हुआ और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी हुई।
दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव की खबर है , जिसमें मोती बाग, मिंटो रोड और एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पास के इलाके शामिल हैं। खराब मौसम का असर हरियाणा के झज्जर जैसे पड़ोसी इलाकों पर भी पड़ा। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है और तेज आंधी, भारी बारिश और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक की गति से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है।
आईएमडी ने अपने नाउकास्ट चेतावनी में पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से आने वाले एक तूफान की आशंका जताई है, जो दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है। मौसम विभाग ने निवासियों से खुले क्षेत्रों, पेड़ों के नीचे शरण लेने या अस्थिर संरचनाओं के पास खड़े होने से बचने का आग्रह किया है। नागरिकों को जल निकायों और कमजोर चारदीवारी से दूर रहने की भी चेतावनी दी गई है।
वहीं, तूफान के कारण कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तूफान के कारण कम दृश्यता और तेज हवाओं के कारण उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ, जिससे रविवार की सुबह उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानें रद्द कर दी गईं।
इंडिगो ने सुबह 3.59 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट संचालन में कुछ समय के लिए व्यवधान आया है। एयरलाइन ने कहा कि मौसम धीरे-धीरे ठीक हो रहा है, लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ भीड़भाड़ बनी हुई है। हम आपको आश्वस्त करते हैं कि जैसे-जैसे परिस्थितियां अनुकूल होंगी, फ्लाइट संचालन फिर से शुरू हो जाएगा।
एक तरफ लू की मार, दूसरी ओर बारिश की बौछार; देशभर में मौसम ने बदला मिजाज
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट राडार24 के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली से प्रस्थान करने वाली कई उड़ानों में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई। बता दें, कुछ दिन पहले ही बुधवार को राजधानी में आए भीषण तूफान के कारण दिल्ली और गाजियाबाद में कई लोग मारे गए थे।
वहीं, उत्तर प्रदेश में भी एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। उत्तर प्रदेश में भी तेज हवाओं के बाद बारिश हुई और कई जगह जलभराव देखने को मिला। यूपी के फर्रुखाबाद जिले समेत कई जिलों में हुई बारिश और तेज हवाओं ने एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत दी है। वहीं, अभी हाल ही में मानसून की केरल में एंट्री हो चुकी है। पढ़ें…पूरी खबर।