देशभर में बुधवार को बुधवार को कोरोना वायरस (Covid Cases in India) के 1,94,720 नए मामले आए, जबकि 442 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई। एक तरफ विशेषज्ञ लगातार कोरोना के मामले बढ़ने की चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राहत भरी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत पर आकर थम गया है। यह अच्छा संकेत है। बीते कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में बढ़ नहीं रही है। अगर आने वाले दो-तीन दिनों में कोरोना केस कम आते हैं तो सरकार प्रतिबंध हटा सकती है।’
मामलों में जल्दी ही गिरावट आएगी: सत्येंद्र जैन ने कहा कि “मंगलवार को हमारे यहां 12,400 बेड खाली थे और 2200 बेड भरे थे। पिछले 3-4 दिन से अस्पतालों में कोरोना मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ नहीं रही है। इससे मालूम पड़ता है कि मामलों में जल्दी ही गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि लगता है कि दिल्ली में कोविड के मामले स्थिर हो गए हैं।
प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे: दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुंबई में कोविड-19 के मामलों में कमी देखी जा रही है। यह ट्रेंड जल्द ही दिल्ली में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की पॉजिटिविटी रेट यह निर्धारित नहीं कर सकती है कि इसके मामले अपने चरम पर हैं या नहीं। जैन ने कहा कि अगर 2-3 दिनों में कोविड के मामले कम होते हैं, तो दिल्ली में लगाए गये प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में लगभग 25,000 मामले आने की संभावना है।
सत्येंद्र जैन ने कहा, “दिल्ली में कई दिनों से लगातार 20,000 से ज़्यादा मामले आ रहे हैं लेकिन दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 25% के आसपास आकर रूक गया है, ये अच्छा संकेत है। मौतें कोमोरबिडिटी की वजह से हो रही हैं।”
बता दें कि दिल्ली में बीते मंगलवार को 21,259 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए थे और पॉजिटिविटी रेट 25.65% पाया गया। वहीं यह दर 5 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पाई गई। इसके अलावा मंगलवार को दिल्ली में 23 मरीजों की मौत हुई जो 16 जून के बाद सबसे अधिक है।
वैक्सीनेशन अपडेट: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 157.13 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 16.50 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।