राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने को लेकर दिल्ली सरकार ने 22 अक्तूबर को लाल किला और इंडिया गेट के बीच स्थित मार्ग को कार मुक्त बनाने की योजना बनाई है।
परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि उनका विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि 22 अक्तूबर को इस मार्ग पर किसी कार को गुजरने की इजाजत नहीं मिले जिस दिन लोग दशहरा मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से अपील करेगी कि वे महीने में एक दिन अपने वाहन का इस्तेमाल नहीं करें। सरकार ने दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए लागों को प्रोत्साहित करने को लेकर एक अभियान चलाने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सरकार समूचे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 22 अक्तूबर 2016 को कार मुक्त दिवस मनाएगी।
उन्होंने यहां कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि हर महीने की 22 तारीख को हम विभिन्न मांगो पर कार मुक्त दिवस मनाएंगे ताकि हम अगले साल 22 सितंबर को दिल्ली में विश्व कारमुक्त दिवस मनाने में सक्षम हो सकें।
इस वर्ष 22 अक्तूबर को दशहरा होने और इस मार्ग से वीआईपी के गुजरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वीआईपी जा सकते हैं।