दिल्ली में अपनी राजनीतिक जड़ों को मजबूत करने के बाद आम आदमी पार्टी अब यूपी में अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रही है। इसके लिए वह लगातार यूपी सरकार पर हमलावर रवैया भी अपना रही है।

जिस तरह यूपी सरकार राम मंदिर बनवाने को लेकर खुद की पीठ ठोकती है, उसी तरह दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने भी राम मंदिर को अपनी चुनावी यात्रा का मुख्य बिंदु बना लिया है।

इसका ताजा उदाहरण ये है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार राम मंदिर बनवा रही है और दीपावली के दिन सीएम केजरीवाल यहां पूजा भी करेंगे।

दिल्ली में बन रहा ये राम मंदिर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की अनुकृति है। दिल्ली के प्रयागराज स्टेडियम में इसे बनाया जा रहा है। 4 नवंबर को सीएम केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ यहां आएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

बता दें कि दिवाली के मौके पर दिल्ली सरकार ने जनता से ये अपील की है कि वे पटाखे ना जलाएं और परिवार के साथ मिलकर त्यौहार मनाएं।

दिलचस्प बात ये भी है कि चुनाव के नजदीक आते ही बीते कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी का रुझान भगवान राम और अयोध्या की तरफ बढ़ा है। सीएम केजरीवाल हालही में अयोध्या भी गए थे और ये घोषणा की थी कि अगर यूपी में आप की सरकार बनती है तो जैसे दिल्ली सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चलती है, वैसे ही यूपी में भी इस योजना को चलाया जाएगा।

हालांकि दिल्ली में राम मंदिर बनाए जाने पर आप प्रवक्ता आतिशी मार्लेना का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भले ही दिल्ली के लोग आतिशबाजी ना कर पाएं, लेकिन वे एक साथ मिलकर दिवाली मनाएं। ये एक ऐसा त्यौहार है, जो श्रीराम से जुड़ा हुआ है। दिवाली मनाई ही इसलिए जाती है क्योंकि इस दिन राम 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या वापस आए थे। इस बार हम भगवान का स्वागत दिल्ली के अंदाज में कर रहे हैं। आतिशी ने ये बातें न्यूज चैनल एनडीटीवी से बात करते हुए कहीं।