दिल्ली में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर पोस्टर वार चल रहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पार्टी ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है। इसका नाम Unbreakable है। हालांकि इसकी स्क्रीनिंग होने वाली थी लेकिन पुलिस ने इस पर रोक लगा दी है।
आप नेताओं के जेल जाने पर बनी है डॉक्यूमेंट्री
आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश बताया तो दिल्ली पुलिस ने भी सफाई जारी की है। AAP ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के आदेश पर डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। AAP ने कहा, “यह डॉक्यूमेंट्री आप नेताओं के जेल जाने पर बनी है और आज सुबह 11:30 बजे इसकी स्क्रीनिंग होनी थी। दिल्ली भर के थिएटर मालिकों को डॉक्यूमेंट्री नहीं दिखाने की धमकी दी गई है।”
यह दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा- दिल्ली पुलिस
वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि राजनीतिक दलों को नियम से काम करना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, “आयोजन के लिए ऐसी कोई अनुमति नहीं ली गई थी और इसलिए यह दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा। हम सभी दलों से आग्रह करते हैं कि वे इस समय चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करें। चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण राजनीतिक दलों को अनुमति के लिए डीईओ कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवेदन करना होगा। चुनाव के दौरान यह एक मानक प्रक्रिया है।”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच दिल्ली चुनाव में कांटे की लड़ाई मानी जा रही है। हालांकि कांग्रेस भी इस बार काफी जोर लगा रही है।
आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। तो वहीं भाजपा ने अपने सहयोगियों को भी सीट दी है। बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एक सीट जेडीयू को मिली है तो वहीं एक सीट चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को भी मिली है। जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं अवध ओझा