Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी ने संकल्प पत्र का दूसरा पार्ट जारी किया है। दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने BJP के संकल्प पत्र को खतरनाक बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी सत्ता में आने पर सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद करने और मोहल्ला क्लीनिक सहित मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं को खत्म करने की योजना बना रही है। केजरीवाल पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि बीजेपी ने आप के संकल्प पत्र की नकल की। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम अरविंद केजरीवाल के संकल्प पत्र की नकल करके तिहाड़ नहीं जाना चाहते हैं।

आज की बड़ी खबरें

नायब सैनी बोले- जनता कर रही 8 फरवरी का इंतजार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल ने गरीब लोगों की भावनाओं के साथ खेला है। उनका शोषण किया है। दिल्ली की जनता 5 फरवरी का इंतजार कर रही है। 8 फरवरी को दिल्ली में कमल के फूल की सरकार बनेगी।

BJP के संकल्प पत्र पर क्या बोले केजरीवाल?

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोई भी बीजेपी का संकल्प पत्र पढ़ेगा तो उसका खून खौल उठेगा। उन्होंने 4 दिन पहले जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसमें कहा था कि दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे. ये चाहते ही नहीं कि दिल्ली के लोगों को फ्री में इलाज मिले।

केजरीवाल के पूर्वांचली वोट बैंक में सेंध लगा रही BJP? दिल्ली चुनाव में बढ़ी AAP की टेंशन

केजरीवाल बोले- ये सबसे पहले बंद करेंगे फ्री की सेवा

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हम बार-बार कह रहे हैं कि BJP की सरकार आई तो दिल्ली में जारी फ्री की सेवा को ये सबसे पहले बंद कर देंगे। आज के संकल्प पत्र में कह रहे हैं कि दिल्ली में मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। दिल्ली के लोगों को चेतावनी देता हूं ये खतरनाक पार्टी है। इनको गलती से भी वोट मत देना। आपके घर का बजट ऐसा गड़बड़ाएगा कि आप उसे संतुलित नहीं कर पाओगे।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज दिल्ली चुनाव के लिए BJP के संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी किया था। इसमें सरकारी संस्थानों में केजी से पीजी तक के जरूरतमंद छात्रों के लिए मुफ्त शिक्षा शामिल है। घोषणापत्र में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन का भी वादा किया गया है, जिसमें दो प्रयासों के लिए 15,000 रुपये का ऐलान भी किया गया है। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।