Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस ने भी अब तक 47 सीटों के लिए नामों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी हालांकि अब तक टिकट बंटवारे में पीछे रही है, लेकिन चुनावी कार्यक्रम की घोषणा से पहले अपनी रणनीति को तेज कर रही है। सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष अधिकारियों के बीच तीन दिनों के विचार-विमर्श के बाद आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसकी घोषणा ‘किसी भी समय’ की जा सकती है। दिल्ली की त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट बीजेपी के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है। इस सीट पर अब तक हुए सात चुनावों में पार्टी को सिर्फ एक बार जीत मिली है। साल 2008 में बीजेपी के सुनील कुमार ने मात्र 634 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। यह सीट 1993 में दिल्ली विधानसभा के गठन के साथ अस्तित्व में आई थी और शुरुआत से ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
त्रिलोकपुरी के पहले विधायक ब्रह्मपाल कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे। उन्होंने यहां लगातार तीन बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनाई थी। 1993, 1998 और 2003 के चुनावों में उन्होंने बीजेपी को हराकर अपनी पकड़ मजबूत बनाई। हालांकि, 2008 में बीजेपी ने इस सीट पर पहली और एकमात्र जीत दर्ज की। शुरुआती तीन चुनावों में बीजेपी यहां दूसरे स्थान पर रही थी। अब जबकि 2025 के चुनाव नजदीक हैं, त्रिलोकपुरी सीट एक बार फिर राजनीतिक रणनीतियों के केंद्र में है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी इस सीट पर अपनी स्थिति मजबूत कर पाएगी, या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला और अधिक तीव्र होगा।
जनसत्ता.कॉम के LIVE से जुड़े रहिए…
आप सांसद संजय सिंह द्वारा बीजेपी नेता परवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "संजय सिंह जमानत पर हैं। उन्हें महिला सम्मान के नाम पर दिल्ली की मां-बहनों को धोखा देने के लिए अरविंद केजरीवाल के साथ माफी मांगनी चाहिए। झूठ बोलना और झूठे आरोप लगाना अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की आदत है।"
प्रवेश वर्मा ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि मैं यह पैसा आचार संहिता लगने तक दे रहा हूं और जैसे ही आचार संहिता खत्म होगी, फिर से देना शुरू करूंगा। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को जरूरत है उन्हें मैं पैसा देता रहूंगा।"
प्रवेश वर्मा ने AAP पर पलटवार करते हुए कहा, “भारी बिजली बिल और दूषित पानी से संबंधित लोगों की दुर्दशा के बारे में सुनने के बाद मैंने अपने पिता द्वारा स्थापित एक गैर सरकारी संगठन (NGO) राष्ट्रीय स्वाभिमान के माध्यम से महिलाओं को 1,100 रुपये की वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की। केजरीवाल के विपरीत मैं मुफ्त शराब नहीं बांट रहा हूं।"
आप सांसद संजय सिंह नई दिल्ली विधानसभा में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के लिए भाजपा नेताओं परवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे थे। आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''उन्हें सिर्फ शिकायत मिली है। किसी अधिकारी ने हमें कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया। ईडी क्या करेगी, इस बारे में मैं नहीं कह सकता। उन्होंने शिकायत की आधिकारिक रिसीविंग दे दी है।''
आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए भाजपा से मिलीभगत करने का आरोप लगाया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि कांग्रेस की हरकतों की वजह से इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन की एकता को नुकसान हो रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। AAP की कोंडली से पार्षद प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गई। इसके अलावा पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।
दिल्ली सरकार की दो योजनाओं को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और सरकार के बीच टकराव को लेकर बीजेपी ने कमेंट किया है। पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी केजरीवाल की बात नहीं सुन रही हैं। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी में विभाजन हो सकता है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की बैठक के बाद संभावित उम्मीदवारों के नाम पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को शेयर किए गए हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अंतिम फैसला अब पीएम लेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी में विचार-विमर्श तेज हो गया है। पार्टी की ओर से जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है। बुधवार को इसको लेकर पूरे दिन मंथन चलता रहा। संभावना है कि पार्टी कई नए नामों को भी मैदान में उतार सकती है।
पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस ने जंगपुरा से पूर्व डिप्टी मेयर फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है। फरहाद सूरी के मनीष के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने से इस बार जंगपुरा सीट पर मुकाबला कड़ा होने की संभावना है।
दिल्ली महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिला सम्मान योजना के बारे में सार्वजनिक नोटिस जारी करने पर दिल्ली की सीएम आतिशी के बयान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अगर यह फर्जी है तो दिल्ली की सीएम आतिशी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। यह दिल्ली सरकार का नोटिस है जिसकी वह सीएम हैं और वह इस जिम्मेदारी से भाग नहीं सकतीं। अगर उन्होंने 2100 रुपये की कैबिनेट मंजूरी ली है तो दिखाएं। ऐसी योजना कभी नहीं लाई गई। यह आप का अंदरूनी कलह है।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक प्रचार तेज हो गया है। आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा और पैसा बांटने का आरोप लगाया। इस आरोप के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि यहां महिलाओं की वो दुर्दशा देख रहा हूं, जो केजरीवाल जी पिछले 11 सालों में नहीं देख पाए। इस दौरान अरविंद केजरीवाल की ओर कही गई कई बातों का प्रवेश वर्मा ने जवाब दिया।
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बयान देते हुए कहा कि देश की आजादी के इतिहास में 26 दिसंबर 1924 को हमेशा एक ऐसे दिन के रूप में याद किया जाएगा, जब महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश सरकार को उखाड़ फेंकने, अमीरों और गरीबों को समान अधिकार देने के लिए स्वतंत्रता संग्राम का एक नया चरण शुरू किया था। महात्मा गांधी ने ब्रिटेन, इंग्लैंड और ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कुछ हाथों में दी गई संपत्ति के खिलाफ इस धरती से सत्याग्रह, सविनय अवज्ञा का एक नया आंदोलन शुरू किया था। 100 साल बाद एक बार फिर कांग्रेस राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में एक नए सत्याग्रह के लिए एकजुट होगी।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav) को लेकर सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दो योजनाओं यानी महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) और संजीवनी स्कीम (Sanjeevani Health Scheme) को लेकर जारी रजिस्ट्रेशन के मुद्दे पर दिल्ली सरकार द्वारा एडवाइजरी से एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बीच अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी (CM Atishi) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यह दावा कर दिया कि सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।
दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि 'अरविंद जी ने कहा है कि हमारे पास विश्वसनीय जानकारी है कि दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा को रोकने के लिए मुझ पर फर्जी मामला थोपने का प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है। भले ही वे मुझे गिरफ्तार कर लें, मुझे कानूनी व्यवस्था और संविधान पर भरोसा है कि मेरे खिलाफ उनके झूठे मामलों के बावजूद मुझे जमानत मिल जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा कि पिछले दस सालों में भाजपा ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है। वे केवल केजरीवाल की आलोचना और गाली देकर वोट मांग रहे हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने काम के आधार पर सकारात्मक अभियान चलाया है...हमने महिला सम्मान योजना और वरिष्ठ नागरिकों के मुफ्त इलाज की योजना की घोषणा की है। इन योजनाओं के लिए पंजीकरण से भाजपा घबरा गई है। दिल्ली कैबिनेट ने पहले ही 1000 रुपये भत्ते को मंजूरी दे दी है और अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सूत्रों के मुताबिक हाल ही में सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग के बीच बैठक हुई थी और उन्हें सीएम आतिशी के खिलाफ कोई भी झूठा मामला बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है।
दिल्ली महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आप की प्रस्तावित योजना महिला सम्मान योजना के बारे में स्पष्टीकरण दिए जाने पर आप पार्षद रविंदर सोलंकी ने कहा, "बहुत सारी महिलाएं कार्यालय में आती हैं और 1000 रुपये भत्ते के बारे में पूछती हैं। अभी तक 1000 रुपये भत्ता नहीं दिया गया है और आपने महिलाओं को 2100 रुपये (प्रस्तावित भत्ता) के लिए कतार में खड़ा कर दिया है। हम केजरीवाल जी से कहना चाहते हैं कि उन्हें पहले 1000 रुपये भत्ते का वादा पूरा करना चाहिए था और फिर दूसरी योजना की घोषणा करनी चाहिए थी। जनता अब भरोसा नहीं कर रही है। हमारे पास जनता को देने के लिए कोई जवाब नहीं है।"
दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ता देने की आप की प्रस्तावित योजना पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "आज दिल्ली की जनता इस खबर से स्तब्ध है कि दिल्ली सरकार का विभाग विज्ञापन जारी कर रहा है कि यह धोखाधड़ी है और दिल्ली की जनता को इससे सावधान रहना चाहिए। ऐसा कोई प्रस्ताव या योजना नहीं है। अरविंद केजरीवाल इतना नीचे गिर गए हैं कि दिल्ली की जनता को धोखा दे रहे हैं। अब यह बात सामने आ रही है कि जो हस्ताक्षर कर रहे हैं उनके खातों से पैसे निकाले जा सकते हैं। आतिशी चुप क्यों हैं, वे मुख्यमंत्री हैं।"
दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ता और वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त चिकित्सा उपचार की आप की प्रस्तावित योजनाओं पर दिल्ली सरकार के नोटिस पर, भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "ऐसी कोई योजना नहीं है। जब महिला एवं बाल विकास विभाग (दिल्ली सरकार) कह रहा है कि यह उनकी योजना नहीं है, तो यह एक फर्जी योजना है. योजनाओं के लिए फॉर्म भरवाने वाले (आप) विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।"
बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी जल्दी ही अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। इस घोषणापत्र अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लिखा, "दिल्ली प्रदेश भाजपा की संकल्प समिति की आज अंतिम बैठक मेरे निवास पर हुई संपन्न। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संकल्प पत्र को दिया गया अंतिम रूप। जल्दी ही किया जाएगा जारी। जन आकांक्षाओं का प्रतीक होगा संकल्प पत्र। बैठक में समिति के सभी सदस्य रहे उपस्थित।"
https://platform.twitter.com/widgets.jsदिल्ली प्रदेश भाजपा की संकल्प समिति की आज अंतिम बैठक मेरे निवास पर हुई संपन्न। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संकल्प पत्र को दिया गया अंतिम रूप। जल्दी ही किया जाएगा जारी। जन आकांक्षाओं का प्रतीक होगा संकल्प पत्र। बैठक में समिति के सभी सदस्य रहे उपस्थित।@narendramodi @JPNadda… pic.twitter.com/9tR9P3Sbzd
— Ramvir Singh Bidhuri (@RamvirBidhuri) December 24, 2024
मंगोलपुरी सीट से हनुमान चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह रिठाला से सुशांत मिश्रा और मोती नगर सीट से राजेंद्र नामधारी को उतार दिया गया है। सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा से फरहाज सूरी को मौका दिया गया है। शकूरबस्ती से सतीश लथुरा, त्रि नगर से सतेंद्र शर्मा, मटिया महल से असिम अहमद खान, मदीपुर सीट से जेपी पंवार, राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला, उत्तम नगर से मुकेश शर्मा, मटियाला से रघुवीर शोकीर, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत, दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु चुनावी किस्म आजमाने जा रहे हैं।
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है, 26 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने सीईसी की बैठक में 36 नामों पर चर्चा की थी, अभी के लिए 26 और नामों पर मुहर लगा दी गई है। दूसरी लिस्ट में कई बड़े नाम देखने को मिल गए हैं। कुछ पुराने चेहरे पर दांव है तो कुछ नए चेहरों को मौका मिला है।