Arvind Kejriwal Hits Back At PM Modi: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी द्वारा रैली में लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है। दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं, दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं। दिल्ली के लोग चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इस अपमान का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज 38 मिनट बोले और 29 मिनट तक दिल्ली के लोगों को और दिल्ली के लोगों को चुनी हुई सरकार को गालियां देकर गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री से लोग उम्मीद करते हैं कि वो लोगों को विजन देंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं पीएम मोदी से निवेदन करना चाहता हूं और याद दिलाना चाहता हूं कि पीएम ने जो वादे किए थे। मेरे दिल्ली देहात के भाई उन वादों का इंतजार कर रहे हैं कि वह कब तक पूरे होंगे। अरविंद केजरीवाल ने आरआरटीएस कॉरिडोर शुरू होने के बाद में दिल्ली के लोगों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग आरोप लगाते हैं। आप लड़ते रहते हैं। आज का उद्घाटन एक उदाहरण है जो दिखाता है कि आप केवल दिल्ली के लोगों के लिए काम करती है। उन्होंने हमारे शीर्ष नेतृत्व को जेल भेज दिया। लेकिन हमारे खिलाफ जो अत्याचार हुए, हमने उसे मुद्दा नहीं बनाया। वरना इन परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं किया जाता।
10 साल बर्बाद करने का पीएम ने लगाया आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए आप पर पिछले 10 साल बर्बाद करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि आप-दा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है। दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है।
4.8 लाख का मिनी बार, जिम के सामान पर 18 लाख खर्च…
शीशमहल को लेकर आप पर पीएम मोदी का हमला
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली के लिए इन लोगों ने हर सीजन, हर मौसम, आप-दा काल बना दिया है। दिल्ली वालों की ऊर्जा, साल भर आप-दा से ही निपटने में लगी रहती है। इसलिए, दिल्ली से आप-दा हटेगी, तो ही विकास का, सुशासन का डबल इंजन आएगा। पीएम मोदी ने कहा कि जब दिल्ली के लोग कोरोनो से जूझ रहे थे, जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे। तब इन लोगों का पूरा फोकस अपना शीश महल बनवाने पर था। इन्होंने शीश महल का भारी भरकम बजट बनाया। यही इनकी सच्चाई है। इन्हें दिल्ली के लोगों का कोई परवाह नहीं है। इसलिए आज हर दिल्लीवासी कह रहे हैं। आप-दा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे। केजरीवाल के ‘शीश महल’ पर The Indian Express की खबर बनी चुनावी मुद्दा, PM मोदी ने साधा AAP संयोजक पर निशाना पढ़ें पूरी खबर…