Delhi Election Result 2025 Anna Hazare on Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। रूझानों में निर्णायक बढ़त मिलते ही राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी है। समर्थकों ने ढोल बजाकर नृत्य किया और पार्टी के झंडे लहराए। इस बीच सोशल एक्टिविस्ट अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए हैं।

दिल्ली चुनाव नतीजों पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा, “मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि चुनाव लड़ते समय उम्मीदवार के पास चरित्र होना चाहिए, अच्छे विचार होने चाहिए और छवि पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए। लेकिन, उन्हें यह बात समझ में नहीं आई। वे शराब और पैसे में उलझ गए। इससे अरविंद केजरीवाल की छवि खराब हो गई और इसीलिए उन्हें चुनाव में कम वोट मिल रहे हैं।”

मैं केजरीवाल से कुछ नहीं कहूंगा- अन्ना हजारे

अन्ना ने आगे कहा, “लोगों ने देखा कि वह अरविंद केजरीवाल चरित्र की बात करते हैं लेकिन शराब में शामिल हो जाते हैं। राजनीति में आरोप तो लगते ही हैं, साबित करना पड़ता है कि वो दोषी नहीं है।जब मीटिंग हुई तो मैंने तय कर लिया कि मैं पार्टी का हिस्सा नहीं बनूंगा और मैं उस दिन से दूर हूं।” अन्ना हजारे से जब सवाल किया गया कि क्या इस हार के बाद आप अरविंद केजरीवाल से कुछ कहेंगे? इस पर अन्ना ने कहा कि मैं कुछ नहीं कहूंगा, कुछ भी कहने का समय निकल चुका है।

पढ़ें- दिल्ली की सभी 70 सीटों के चुनाव नतीजे

सीएम के बारे में फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा- वीरेंद्र सचदेवा

वहीं, शुरुआती रुझानों में भाजपा को महत्वपूर्ण बढ़त मिलती दिखने के बाद, पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विश्वास जताया कि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और इस बारे में फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा। उन्होंने कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक के नतीजे हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं लेकिन हम अंतिम परिणाम का इंतजार करेंगे।’’

गौरतलब है कि भाजपा पिछले 26 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। वहीं, आम आदमी के बड़े चेहरे मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है। मनीष सिसोदिया को जंगपुरा और दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर सीट से हार का सामना करना पड़ा है।