Delhi Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। ताजा रुझान बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर से दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो सकती है। वहीं प्रचार अभियान के दौरान अपना पूरा दम-खम दिखाने वाली भाजपा को पिछले चुनाव की तुलना में महज कुछ सीटों का फायदा होता दिख रहा है।
इस रुझान का असर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भी देखने को मिल रहा है। चुनाव प्रचार अभियान के दौरान गुलजार रहने वाले कार्यालय में सन्नाटा पसरा है। इक्के-दुक्के लोग और सुरक्षाकर्मी ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं चुनाव में संभावित हार को लेकर मनोज तिवारी ने कहा कि नतीजा जो भी हो, उसका जिम्मेदार मैं हूं।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, “रुझान बता रहे हैं कि आप और बीजेपी के बीच एक खाई है। अभी भी समय शेष है। हमें बेहतर होने की उम्मीद है। जो भी नतीजे आते हैं, राज्य प्रमुख होने के नाते मैं उसका जिम्मेवार हूं।” मतदान संपन्न होने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा था, “ये सभी एग्ज़िट पोल फेल होंगे। मेरी ये ट्वीट सम्भाल के रखियेगा। भाजपा दिल्ली में 48 सीट ले कर सरकार बनायेगी। कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढे।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
भाजपा कार्यालय में पसरे सन्नाटे को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कई कमेंट किए हैं। मानव त्रिपाठी @MaanavT ने लिखा, “कांग्रेस का भी दफ्तर दिखा दो भाई, वो भी चुनाव लड़ी है दिल्ली में।” टि्वटर यूजर @Tweet2Chayan ने लिखा, “इतना महंगा ऑफिस ये दिन देखने के लिए बनाया था क्या?”
यूजर @tterIndia ने लिखा, “ये महल में इतना सन्नाटा क्यों है भाई?” @sumitabh007cool ने लिखा, “बीजेपी को सीखना होगा कि ध्रुवीकरण हर बार काम नहीं करेगा।” @babapushkarnath ने लिखा, “छन से जो टूटे कोई सपना…. जग सूना सूना लागे रे..!” यूजर @BhopaliPunjabi ने लिखा, “इतने बड़े बगीचे में एक “फूल” भी नही खिला पाए।”
सोशल मीडिया यूजर्स ने मनोज तिवारी पर भी निशाना साधा है। टि्टवर यूजर @SPrati7 ने लिखा, “आज तो बकवास करने से बाज आओ। और जिम्मेदार होने का मतलब। कृप्या इस्तीफा दें।” यूजर @Monk_719 ने लिखा, “समस्या मनोज तिवारी के साथ थी। नेतृत्व के पास सीएम चेहरा नहीं था। मनोज तिवारी इस पूरे समय सो रहे थे। उन्होंने भाजपा के विजन को प्रोजेक्ट करने के अवसरों को पकड़ने की जहमत नहीं उठाई।”