Delhi Election Result 2025 Chunav Parinam Latest News: दिल्ली चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद आम आदमी पार्टी भी एक्शन मोड में आ चुकी है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है, माना जा रहा है कि यह मीटिंग कल 11 फरवरी को हो सकती है। दूसरी तरफ दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री को लेकर भी हलचल तेज है।
बीजेपी में कई सीएम उम्मीदवार हैं, सभी मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद भी लगाए बैठे हैं, में अब एक्सपेरिमेंट कर नए चेहरे पर दांव चला जाता है या फिर किसी अनुभवी को मौका मिलता है, इस पर सभी की नजर है। लेकिन बीजेपी शपथ ग्रहण को लेकर कोई जल्दबाजी करती नहीं दिख रही है। असल में पीएम मोदी क्योंकि विदेशी दौरे पर जा रहे हैं, ऐसे में शपथ का काम अब 13 फरवरी के बाद ही संपन्न होगा, सीएम चेहरे पर भी तब ही तक मुहर लगेगी।
भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...लोग त्रस्त थे...उन्होंने हमें बहुत बड़ा उपहार दिया है, मैं सबका धन्यवाद करता हूं....ये(INDIA गठबंधन) बिखर गए हैं
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने AAP के हारे प्रत्याशियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया है, जब सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा था, आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, तब सभी ने शानदार चुनाव लड़ा है
JDU नेता नीरज कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "...एक लंबे अरसे बाद दिल्ली और केंद्र में एक ही दल की सरकार बनी है... ये जनादेश रेवड़ी की राजनीति के खिलाफ है.
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा, "एक बात समझने की जरूरत है कि जिन लोगों को 2015 में 55% तक वोट मिले थे वो घटकर 42-43% क्यों हो गया? क्योंकि जिन विषयों पर उन्होंने(AAP) चुनाव लड़े थे वह वे भूल गए
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "दिल्ली के बाद निश्चित रूप से बिहार में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA की मजबूत सरकार बनेगी। बिहार सरकार की मौजूदा सरकार ने भी बिहार में बहुत अच्छा काम किया है
उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा कि INDIA गठबंधन में कांग्रेस हमारा बड़ा, वरिष्ठ और राष्ट्रीय सहयोगी दल है। राहुल गांधी हमारे नेता हैं... बड़े सदस्य की जिम्मेदारी होती है कि सबको संभालकर आगे लेकर जाएं। ये जिम्मेदारी AAP की भी थी, उन्हें भी बैठकर बात करनी चाहिए थी।
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "सभी वादे पूरे किए जाएंगे। पीएम मोदी हमेशा अपनी गारंटी पूरी करते हैं। विधानसभा सत्र के दौरान कई गारंटियां लागू की जाएंगी।"
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, "हम दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादे पूरे करेंगे। मैं विधायक हूं और पार्टी जो भी फैसला करेगी, हम उसका पालन करेंगे।"
पूर्व पुडुचेरी एलजी किरण बेदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि दिल्लीवासी अपनी दिल्ली को वापस पा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में, यह गिरावट पर था, चाहे बुनियादी ढांचे में, चाहे नागरिक सेवाओं में, चाहे शासन में, चाहे वित्तीय प्रबंधन में, चाहे सद्भाव में; यह अपने आप में शांत नहीं था। मुझे लगता है कि हम अपने आप में शांत नहीं थे। दिल्ली भारत की राजधानी है, यह केंद्र सरकार की सीट है, और यह पूरी तरह से असहज था, दुनिया के लिए बहुत असहज।"
करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विजयी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, "दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी के विकास मॉडल पर भरोसा जताया है। अरविंद केजरीवाल के लूट और झूठ के मॉडल की हार हुई है। जनता ने विकास की राजनीति के लिए वोट दिया है।"
दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई ने कहा कि दिल्ली की जीत पूरे देश के लिए एक संदेश है कि लोग इस देश के देशभक्तों और इस देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध लोगों को वोट देंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी आगे बढ़ रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर अपना भरोसा दिखाया है। जनता ने AAP के कुशासन को खत्म कर दिया है और विकास में विश्वास रखने वाली भाजपा को चुना है। भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी, यमुना नदी को साफ करेगी।"
ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की नवनिर्वाचित विधायक शिखा राय ने कहा कि वे जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन वे चुनाव हार चुके हैं और इसलिए वे इस तरह की बात कर रहे हैं। जहां भी हमारी सरकार सत्ता में है, चाहे वह केंद्र में हो या राज्यों में, हमने अपने वादे पूरे किए हैं। लोगों को हमारी योजनाओं का लाभ मिला है और इसलिए उन्होंने हम पर विश्वास दिखाया है।
आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने उन आप उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाया जो चुनाव नहीं जीत पा रहे हैं। सभी ने बहुत अच्छे से चुनाव लड़ा, जबकि पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया, पैसे, शराब खुलेआम बांटी गई। भारत के चुनाव आयोग के नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। हम अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों की सेवा करेंगे।"
बीजेपी विधायक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि "यह अच्छी बात है कि दिल्ली में बदलाव हुआ है; बदलाव ज़रूरी था। दिल्ली में कोई विकास नहीं हुआ है और शहर एक क्लस्टर में बदल गया है। इसलिए, दिल्ली में बदलाव ज़रूरी था।"
बीजेपी नेता मोहन बिष्ट कहते हैं, "एक पक्ष के पास 58 प्रतिशत (आबादी) है और दूसरे के पास 42 प्रतिशत। इसलिए, 58 प्रतिशत (आबादी) का सम्मान करना ही उचित है। इसलिए मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव विहार या शिवपुरी रखा जाएगा।"
दिल्ली चुनाव नतीजों पर राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हमेशा वही करते हैं जो वो कहते हैं और इसका नतीजा ये है कि हम हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली में चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा था कि हम जनता के भरोसे पर दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेंगे। कांग्रेस को हार के कारणों पर आत्मचिंतन करना चाहिए और जब तक वो तुष्टिकरण की राजनीति करना बंद नहीं करेंगे, उनका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। राजस्थान विधानसभा में भी कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा ने उन्हें करारा जवाब दिया।"
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद AAP नेता मुकेश अहलावत ने कहा, "हमने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उन्होंने हमें विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने का आदेश दिया है
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी को मिली चुनावी हार का मंथन किया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि नेता प्रतिपक्ष को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी वीके सक्सेना से मिलने का वक्त मांगा है। बताया जा रहा है कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए वीरेंद्र सचदेवा को मिलना है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हम चाहते थे कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी जीते, लेकिन भाजपा जीती। लोकतंत्र में हमें जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हार बहुत कुछ सिखाती है और आने वाले दिनों में INDIA गठबंधन और मजबूत होगा
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 2013 में जो CAG रिपोर्ट लहराते थे, उसे क्यों रोकना चाहते हैं? प्रधानमंत्री ने सही बात कही कि CAG रिपोर्ट विधानसभा के पहले सत्र में पेश की जाएगी
सीएम आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 141 दिनों तक सीएम की कुर्सी संभाल रखी थी। उनके इस्तीफे के बाद एलजी वीके सक्सेना ने विधानसभा को भंग कर दिया है।
ऐसी खबर आ रही है कि नई सरकार का गठन 13 फरवरी के बाद ही होगा क्योंकि पीएम मोदी 11 से 13 फरवरी तक विदेशी दौरे पर रहने वाले हैं। इसके ऊपर कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज एक बैठक बीजेपी कर सकती है।