विपक्ष को निशाने पर लेते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार (27 जनवरी) को विपक्ष के बहुमत वाली राज्य विधानसभाओं में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर ‘संवैधानिक महाभूल’किया और उसे ‘विपक्षधर्म’ के लिए ‘राष्ट्रधर्म’ को नही भूलने की सलाह दी।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों को कश्मीर वापस जाने से कोई ताकत नहीं रोक सकती । उन्होंने जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन करने और अनुच्छेद 370 के तहत उसे प्राप्त विशेष दर्जा को समाप्त करने के राजग सरकार के फैसले का जबर्दस्त बचाव किया।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के मंगलूरु में सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) अगर आ भी जाती है तो इसमें परेशानी की क्या बात है। कहा कि हर देश को यह जानने का अधिकार है कि उसके यहां कितने देशी है और कितने विदेशी लोग रह रहे हैं। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ दल और संगठन लोगों को आपस में लड़ाने और देश की शांति-व्यवस्था को खराब करने के लिए उनको बहकाने में जुटे हैं। ऐसे लोग कभी सफल नहीं हो पाएंगे। जो लोग देश को तोड़ने में लगे हैं,उन्हें देश की आम जनता सबक सिखाएगी।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गत पांच वर्षों में 3.64 करोड़ नौकरियां जाने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को दावा किया कि इतने बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म होने की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार नौकरियों पर बात करने से कतराती है।
Highlights
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ: हमारे पास श्रीलंका में सीता जी का मंदिर बनाने का प्रस्ताव है। मैंने भोपाल में श्रीलंका से आए स्वामी जी के साथ एक बैठक की। मंदिर के लिए एक डिजाइन पर काम किया जा रहा है ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो।
जयपुर में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली के लिए ज्ञानदीप महाविद्यालय और अन्य स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।सभी बच्चों को फोन करके रैली में शामिल होने के लिए बुलाया गया। महाविद्यालय की प्रिंसीपल डॉ. अंजना अग्रवाल ने इस बात से इनकार किया जबकि छात्र और छात्राओं ने इस बात की पुष्टि की।
सतीश पूनिया बीजेपी नेता: राहुल गांधी की जयपुर युवा जनाक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए कॉलेजों में बसें भेजीं, स्कूल के टीचरों को छुट्टी दी और व्यापारियों की दुकानें बंद करवा दी गई हैं। जनसभा कवि सम्मेलन वाले स्थान पर होगी, लोगों को हास्य के लिए भी कुछ न कुछ हासिल होगा।
बीजेपी एमपी प्रवेश साहिब सिंह वर्मा राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय मटियाला- स्कूल की बिल्डिंग को PWD द्वारा खतरनाक घोषित किया गया है फिर भी यहां बच्चे पढ़ते हैं। ये है दिल्ली में शिक्षा संस्थानों की हालत। यहां छात्र ही दूसरे छात्रों को पढ़ा रहा है। कोई स्कूल टीचर नहीं है।
पद्मश्री विजेता अदनान सामी: मैंने बाबा को बोला-मैं भारत की नागरिकता लेना चाहता हूं इस बारे में आपकी क्या राय है?तुम जहां सुरक्षित महसूस करते हो वहां रहो।इंडिया ने तुम्हें बहुत इज्जत और प्यार से अपनाया है। तुम्हारा फर्ज़ बनता है कि तुम ईमानदारी और एकता के साथ उनके साथ जुड़ कर रहो।
मोहम्मद अली जिन्ना, महासचिव, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI): CAA के विरोध को भड़काने के लिए PFI पर वित्तीय आरोपों की रिपोर्टों की हम कड़ी निंदा करते हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि PFI से जुड़े 73 बैंक खातों के माध्यम से CAA के विरोध के लिए 120 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए थे
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल पटना में स्थित अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई है। JD(U)के सभी सांसद, विधायक और पार्टी के प्रमुख नेता बैठक में उपस्थित रहेंगे। लेकिन JD(U) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह दिल्ली में होंगे।
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल पटना में स्थित अपने आवास पर पार्टी की बैठक बुलाई है। JD(U)के सभी सांसद, विधायक और पार्टी के प्रमुख नेता बैठक में उपस्थित रहेंगे। लेकिन JD(U) के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर बैठक में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह दिल्ली में होंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी: जो देश को विभाजित करना चाहते हैं ये कायर नेता उनके साथ खड़े हो जाते हैं। ममता बैनर्जी के आंदोलन से कुछ नहीं होगा। अगर वो कहती हैं कि मैं बांग्ला को अलग कर दूंगी। तो नहीं कर पाएंगी क्योंकि देश संविधान से चलता है।
बिजनौर में गंगा यात्रा का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ: हम लोग का कार्य होना चाहिए कि गंगा में हम कुछ न फेकें। हमें गंगा को साफ रखना चाहिए।
अलीगढ़ मुरादाबाद राजमार्ग पर रविवार देर रात सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने जाम लगा दिया जिसके बाद वहां तनाव पैदा हो गया। शाम को शुरू हुआ जाम सोमवार मध्यरात्रि के बाद दो बजे तक जारी रहा । इस बात की पुष्टि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने की।
TDP सांसद कनकमेडला, रवींद्र कुमार द्वारा आंध्र प्रदेश कैबिनेट में विधान परिषद को समाप्त करने पर: यह सरकार नहीं है, यह वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी है। इससे दिखता है कि कोई संवैधानिक नियम और किसी संवैधानिक निकाय के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है।
TDP सांसद कनकमेडला, रवींद्र कुमार द्वारा आंध्र प्रदेश कैबिनेट में विधान परिषद को समाप्त करने पर: यह सरकार नहीं है, यह वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी है। इससे दिखता है कि कोई संवैधानिक नियम और किसी संवैधानिक निकाय के लिए कोई सम्मान नहीं बचा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गत पांच वर्षों में 3.64 करोड़ नौकरियां जाने से जुड़ी एक रिपोर्ट को लेकर सोमवार को दावा किया कि इतने बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म होने की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार नौकरियों पर बात करने से कतराती है।
कर्नाटक: पूर्व राज्य मंत्री और जेडी (एस) के वरिष्ठ नेता अमरनाथ शेट्टी का आज मंगलुरु में निधन हो गया।
मेरठ: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार-''आज हमारी टीम पोलियो टीकाकरण शिविर के लिए गई थी और उन्होंने पोलियो सर्वेक्षण के लिए बच्चों के बारे में कुछ जानकारी मांगी। स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि NPR गणना के लिए सवाल पूछे जा रहे हैं वो टीम के साथ दुर्व्यवहार करने लगे।
भारतीय नौसेना के कमोडोर ज्योतिन रैना को नौसेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है। उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि पिछले साल फरवरी में पुलवामा हमले के बाद बहुत कम समय सीमा के भीतर पश्चिमी बेड़ा अपने परिचालन कार्यों को पूरा कर सके। नौसेना ने रविवार को यह जानकारी दी। रैना वर्तमान में नौसेना के पश्चिमी बेड़े के फ्लीट आपरेशन ऑफिसर हैं।
राजस्थान: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ नारे लगाने के लिए जिन पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था उन्हें रिहा कर दिया गया है।