Manish Sisodia vs Arvind Kejriwal Net Worth: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा विधानसभा सीट से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। पहले पटपड़गंज सीट से विधायक चुने जाने वाले सिसोदिया ने नामांकन के साथ में जो हलफनामा दिया है, उसमें उनकी संपत्ति से जुड़ी जानकारी सामने आई है। करीब 10 साल तक दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे सिसोदिया के पास लगभग 57 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है। यह अरविंद केजरीवाल की संपत्ति से कम है। अरविंद केजरीवाल ने हलफनामे में बताया कि उनके पास में 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है। आइए अब जानते हैं दोनों आप नेताओं की संपत्ति की पूरी डिटेल।
मनीष सिसोदिया की नेटवर्थ (Manish Sisodia Net Worth)
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने परिवार की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ घोषित की है। इसमें से सिसोदिया ने अपने नाम पर 57.43 लाख और अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के नाम पर 82.87 लाख की संपत्ति बताई है। पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने नाम पर 34.43 लाख रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। इसमें 25,000 रुपये नकद, 12,200 रुपये का मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और बाकी 34 लाख रुपये बैंक खातों में हैं। पत्नी सीमा ने 12.87 लाख रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। इसमें 15,000 रुपये नकद, 5,343 रुपये की एलआईसी पॉलिसी , 150 ग्राम सोना जिसकी कीमत 10,50,000 रुपये है और बैंक खातों में 2.65 लाख रुपये शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति बताई है। यह गाजियाबाद के एक आवासीय फ्लैट के बारे में है। वहीं उनकी पत्नी सीमा ने 70 लाख रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, दंपत्ति के पास में कोई भी गाड़ी या अन्य वाहन नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव पर गौर करें तो साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सिसोदिया के परिवार की संपत्ति 93.5 लाख थी। इसमें 7.5 लाख की चल और 86 लाख की अचल संपत्ति शामिल थी।
दिल्ली में छात्रों से जुड़ी इस बड़ी मांग को लेकर केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र
अरविंद केजरीवाल की नेटवर्थ (Arvind Kejriwal Net Worth)
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बुधवार यानी 15 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नॉमिनेशन फाइल किया था। अब अरविंद केजरीवाल की नेटवर्थ की बात करें तो उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 4.2 करोड़ रुपये बताई है। इसमें उनकी 1.73 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति भी शामिल है।
अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित चल संपत्ति की कीमत 3.4 लाख रुपये है। उनके बैंक के अकाउंट में 2.96 लाख रुपये जमा हैं। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने करीब 1 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। हलफनामे के अनुसार, केजरीवाल की अचल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये की है। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये की है। केजरीवाल ने अपने पास 50,000 रुपये की नकदी घोषित की है। उनकी पत्नी के पास 42,000 रुपये की नकदी है। दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल के पास में कोई भी गाड़ी नहीं है। उनकी पत्नी के पास में बलेनो कार है। इतना ही नहीं केजरीवाल के पास में अपना कोई भी घर नहीं है। उनकी पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में 1.5 करोड़ रुपये की वैल्यू वाली एक प्रॉपर्टी है। अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा में कौन सबसे ज्यादा अमीर पढ़ें पूरी खबर…