रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पहुंचे। दिल्ली के बदरपुर में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में की गई रैली में योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी और सीएम केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों की भी आलोचना की और कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में अव्यवस्था फैलायी जा रही है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी, सरकार में होते हुए, दिल्ली में शाहीन बाग जैसी घटनाओं के सहारे अराजकता फैलाना चाहते हैं। यूपी सीएम ने कहा कि शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन सिर्फ एक बहाना है, असल में वो जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटाए जाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।
योगी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने से फुर्सत नहीं है। रैली को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने कहा कि भक्त कभी दंगा फैलाने में भरोसा नहीं करते, हम कांवड़ियों की सुरक्षा की गारंटी देंगे। जो लोग कांवड़ियों का विरोध करते हैं, उन्हें पुलिस की गोलियों का सामना करना पड़ेगा। योगी ने कहा कि बोली का नहीं, पुलिस की गोली का सामना करना पड़ेगा।
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में दो लोगों ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया, एक राहुल गांधी और दूसरे अरविंद केजरीवाल। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में जो लोग धरने पर हैं, उनका मकसद अनुच्छेद 370 और राम मंदिर जन्मभूमि का विरोध करना है। उनका असली दुख तीन तलाक बिल पास होना है।
योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में भी पार्टी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार किया था। जहांगीरपुरी की जनसभा में भी योगी ने कहा था कि शाहीन बाग के धरने प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था।
शनिवार को दिल्ली के नरेला में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते समय योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि ‘नागरिकता कानून के विरोध में जगह-जगह धरने किए जा रहे हैं और पाकिस्तान के एक मंत्री का केजरीवाल के समर्थन में बयान जारी करना यह सब कड़ी एक दूसरे के साथ जोड़ता दिखाई पड़ता है।’
आम आदमी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी।