दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के 86 मामले दर्ज हुए। इस दौरान संक्रमण दर 0.13 फीसद रही। इतना ही नहीं शनिवार को आए मामलों (86) की संख्या बीते पांच महीने में एक दिन के भीतर आए मामलों में सर्वाधिक है। शुक्रवार को 69 नए मामले आए थे, संक्रमण की दर 0.12 फीसद रही थी। शनिवार को भी मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। इससे पहले दिल्ली में आठ जुलाई को कोरोना संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए थे।

दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 14,42,090 है। 14.16 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है। हालांकि दिसंबर में अबतक कोरोना के कारण दो मरीजों की मौत हुई है। इसमें एक मरीज की मृत्यु 6 दिसंबर जबकि एक की मृत्यु 8 दिसंबर को हुई थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से सात मौतें हुईं थीं, जो राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन महीनों में संक्रमण से होने वाली सबसे अधिक मौतें थीं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इस दिन कुल 66,096 जांच की गई, जिसमें से 59,901 आरटीपीसीआर और 6,195 रैपिड एंटीजन जांच की गई।

राजधानी में फिलहाल 484 मरीजों का इलाज अब भी चल रहा है। इनमें से 203 घर में एकांतवास में हैं। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 153 तक पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना के मामलों के बीच ही दिल्ली में ओमीक्रान के मामलों में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है। इस बहुरूप के शुक्रवार को 12 नए मामलों का पता लगा था, जिसके बाद राजधानी में अब कुल संक्रमितों की संख्या 22 पहुंच गई है।

देश भर में ओमीक्रान मरीजों की संख्या 138
भारत में कोरोना विषाणु के बहुरूप ओमीक्रान से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या शनिवार को 138 हो गई है। तेलंगाना से 12, कर्नाटक से छह, केरल से चार मामले आए, जबकि महाराष्ट्र में तीन और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। ओमीक्रान संक्रमण को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों को सतर्क रहने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 11 राज्यों और बाकी पेज 8 पर

केंद्र शासित प्रदेशों में महाराष्ट्र (43), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (7), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और बंगाल (1) में ओमीक्रान के मामले आए हैं। तेलंगाना में ओमीक्रान के 12 और नए मामले आने से नए बहुरूप से संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि 12 नए मरीजों में से दो लोग केंद्र द्वारा घोषित ‘जोखिम वाले देशों’ से आए थे जबकि 10 लोग दूसरे देशों से आए थे। तीन मरीजों के नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है।

कर्नाटक में ओमीक्रान बहुरूप के छह और मामले सामने आए हैं। संक्रमण के छह मामलों में से पांच मामले दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में सामने आए। राज्य में अब ओमीक्रान के मामलों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने ट्वीट किया, ‘आज दक्षिण कन्नड़ में दो शैक्षणिक संस्थानों से कोविड के दो क्लस्टरों की सूचना मिली है। क्लस्टर एक- 14 मामले (जिनमें से चार ओमीक्रान के हैं)। क्लस्टर दो- 19 मामले (एक ओमीक्रान का है)। ब्रिटेन का एक यात्री भी ओमीक्रान से संक्रमित पाया गया है।’

केरल में ओमीक्रान संक्रमण के चार और मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई। तिरुवनतंपुरम में कोरोना के इस बहुरूप से दो लोग संक्रमित मिले। इनमें से एक की आयु 17 और दूसरे की 44 वर्ष है। मलप्पुरम में 37 वर्षीय व्यक्ति, जबकि त्रिशूर में 49 वर्ष का व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘तिरुवनंतपुरम में संक्रमित पाया गया 17 वर्षीय किशोर ब्रिटेन से आया था, जबकि 44 वर्षीय व्यक्ति चार्टर्ड विमान से ट्यूनीशिया से आया था। मलप्पुरम में मिला मरीज तंजानिया से आया था, जबकि त्रिशूर का मूल निवासी केन्या से आया था।’
अधिकारियों के मुताबिक, युगांडा से पश्चिमी महाराष्ट्र के सातारा लौटे पति-पत्नी और उनकी 13 साल की बेटी कोरोना के ओमीक्रान बहुरूप से संक्रमित पाई गई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दंपति की पांच साल की एक और बेटी संक्रमित पाई गई है, लेकिन उसमें ओमीक्रान संक्रमण नहीं मिला है। सभी चारों लोग नौ दिसंबर को अफ्रीकी देश युगांडा से सतारा जिले के फलटण लौटे थे।

केंद्र ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने तथा बड़े स्तर पर नए साल का जश्न नहीं मनाने की सलाह दी है। दक्षिण अफ्रीका में 24 नवंबर को पहली बार ओमीक्रान का मामला सामने आने के बाद भारत में सबसे पहले कर्नाटक में दो दिसंबर को ओमीक्रान के दो मामलों की पुष्टि हुई थी।