दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जल बोर्ड घोटाले के संबंध में समन भेजा था। हालांकि अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी ने ईडी के नोटिस को गैरकानूनी बताया है।
अरविंद केजरीवाल को मिले समन पर आम आदमी पार्टी ने जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी ईडी के पीछे से छुपकर लड़ना क्यों चाह रही है? पार्टी ने सवाल उठाते हुए पूछा कि जब जमानत मिल गई है, उसके बाद भी समन क्यों भेजा जा रहा है? आम आदमी पार्टी ने कहा कि ईडी का समन गैरकानूनी है।
अरविंद केजरीवाल के ईडी के समन पर न पहुंचने पर बीजेपी नेता हरीश खुराना ने उनपर निशाना साधा। हरीश खुराना ने कहा, “एक बार फिर सीएम केजरीवाल ने साबित कर दिया है कि उनके मन में कानून के प्रति कोई सम्मान नहीं है। ईडी ने उन्हें दिल्ली जल बोर्ड मामले में तलब किया है। हालांकि वह जानबूझकर इससे बच रहे हैं। वह शायद कुछ छिपा रहे हैं तभी वह ईडी से भाग रहे हैं।”
सत्येंद्र जैन को लगा बड़ा झटका
इससे पहले आज ही सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका लगा। सत्येंद्र जैन की सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन ने अर्जी लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। साथ ही उन्हें तुरंत सरेंडर करने के लिए कह दिया। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैन ने जमानत अर्जी लगाईं थी। यह फैसला जस्टिस बेला एम त्रिवेदी और पंकज मिथल की पीठ ने सुनाया। सत्येंद्र जैन के वकील ने कहा कि वह वर्तमान में फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं और सरेंडर के लिए और वक्त मांगा था।
सिसोदिया की जमानत याचिका भी हुई खारिज
वहीं आज ही दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जांच एजेंसी सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की जमानत का विरोध किया। सीबीआई ने कहा कि अभी इस मामले में कुछ और बड़े हाई प्रोफाइल लोग गिरफ्तार हो सकते हैं, ऐसे में अगर सिसोदिया को जमानत मिलती है तो वह सबूतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनकी जमानत याचिका भी ख़ारिज हो गई।