Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की एक कोर्ट ने सीएम को पांच जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की जमानत दी है। मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आज मैं फिर तिहाड़ जेल जा रहा हूं। मैंने इन 21 दिनों में से एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने सिर्फ AAP के लिए नहीं बल्कि कई पार्टियों के लिए प्रचार किया।
मैं मुंबई, हरियाणा, यूपी, झारखंड गया। AAP जरूरी नहीं है, हमारे लिए देश जरूरी है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि मैं फिर जेल जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैंने कोई घोटाला किया है बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई है। पीएम मोदी ने देश के सामने यह स्वीकार किया है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
वे ईवीएम में हेराफेरी करने की कोशिश कर रहे- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल कल आ गए हैं। लिखकर रख लीजिए, ये सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 33 सीटें दी हैं जबकि वहां सिर्फ 25 सीटें हैं। असली मुद्दा ये है कि उन्हें मतगणना के दिन से 3 दिन पहले फर्जी एग्जिट पोल क्यों करना पड़ा। इसे लेकर कई थ्योरी हैं, उनमें से एक ये है कि वे मशीनों (ईवीएम) में हेराफेरी करने की कोशिश कर रहे हैं।
मैं भी फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार- केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाती है, तो जेल एक जिम्मेदारी बन जाती है। भगत सिंह देश को आजाद कराने के लिए फांसी पर चढ़ गए थे। इस बार जब मैं जेल जा रहा हूं, तो मुझे नहीं पता कि मैं कब वापस आऊंगा। अगर भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।
मैं तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा- अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरा मानना है कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत या रिकवरी नहीं है क्योंकि वो एक अनुभवी चोर है। मान लीजिए कि मैं एक अनुभवी चोर हूं, आपके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत या कोई रिकवरी नहीं है तो आपने मुझे बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया? उन्होंने पूरे देश को संदेश दिया कि अगर मैं उन्हें फर्जी केस में जेल में डाल सकता हूं तो आपका क्या स्टैंड है? मैं किसी को भी गिरफ्तार कर जेल में डाल दूंगा। मैं इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं और हमारा देश इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं कर सकता।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदुस्तान में कई जगह पर सर्कस चलते हैं। एक सर्कस का साथ दिल्ली में भी चलेगा। गिरफ्तारी को अगर वह इंवेट बनाना चाहते हैं तो बना लें। उन्हें बताना चाहिए कि वह शराब की दलाली में जेल जा रहे हैं। महात्मा गांधी ने जीवन भर शराब का विरोध किया और आज राजघाट जाकर हाथ जोड़ना चाहते हैं।
आप का कोई भी नेता जेल जाने से नहीं डरता- आतिशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरेंडर पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हम सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार किया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दिया। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। AAP का कोई भी नेता जेल जाने से नहीं डरता है। अरविंद केजरीवाल सरेंडर करने जा रहे हैं और वह आज तिहाड़ जा रहे हैं।
ईडी ने किया था मार्च में गिरफ्तार
दिल्ली शराब मामले में ईडी ने मार्च में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। करीब 50 दिन तिहाड़ जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दे दी। केजरीवाल को 10 मई से 1 जून तक 21 दिन की अंतरिम जमानत दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 2 जून को सरेंडर का आदेश दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान बोलते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से कहा कि अगर आप आप और इंडिया अलांयस को वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पडे़गा। हालांकि, वह आज सरेंडर करने घर से निकल चुके हैं।