Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनावी शंखनाद हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी 70 में से 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 9 जनवरी को आगामी दिल्ली चुनाव 2025 की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। नड्डा पार्टी द्वारा 5 फरवरी को होने वाले चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम लिस्ट की घोषणा करने से पहले राज्य चुनाव समिति और अन्य चुनाव पैनलों के साथ भी मीटिंग करेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया कि, ‘बीजेपी अध्यक्ष चुनाव समिति और अन्य चुनाव समितियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें अब तक के प्रचार अभियान की दिशा और जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की जाएगी।’ बीजेपी ने अब तक 70 में से 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बैठक के बाद बाकी 41 सीटों के लिए टिकटों की घोषणा इस हफ्ते के आखिरी तक होने की संभावना है।

बीजेपी संसदीय बोर्ड की भी होगी मीटिंग

जेपी नड्डा की आज की मीटिंग के बाद शुक्रवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की भी मीटिंग होने वाली है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव (संगठन) बीएल संतोष भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में ज्यादा महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है। पहली लिस्ट में केवल दो ही महिलाएं थीं।

बीजेपी की पहली लिस्ट से मिले बड़े संकेत

ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट मिलने की संभावना

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी केवल सात की तुलना में लगभग 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतार सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नई दिल्ली की पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी और दिल्ली की पूर्व मेयर आरती मेहरा जैसे नेता संभावित उम्मीदवारों में शामिल हैं। लेखी को दिल्ली कैंट या राजिंदर नगर से मैदान में उतारा जा सकता है, जबकि मेहरा ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी उम्मीदवार हो सकती हैं। उम्मीदवारों के नाम फाइनल होने के बाद में बीजेपी का धुआंधार प्रचार अभियान जारी होगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी करीब 27 सालों से सत्ता से बाहर है। पीएम मोदी समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर रैलियां करेंग। 1998 से 2013 तक कांग्रेस ने दिल्ली पर शासन किया और उसके बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। बीजेपी की पहली लिस्ट में कई बड़े नाम, यहां जानिए सभी 70 विधानसभा सीटों पर प्रमुख प्रत्याशियों के नाम देखें पूरी लिस्ट