Delhi Violence CAA Protest: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली में शांति बहाल करने की उनकी कोशिश में मदद की पेशकश की और उनसे शहर में ‘ एकजुट होकर सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए’ सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली की विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) को हिंसा का शिकार हुए परिवारों से मिलने और उन्हें हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि बैजल ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से विशेष पुलिस आयुक्त (सतर्कता) सुंदरी नंदा को उनके निरीक्षण के दौरान मदद करने का निर्देश दिया।
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के मामले में पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है, हालांकि सरकार इसका विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करेगी। प्रसाद ने कहा, ”आखिरकार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता क्यों नहीं दी जानी चाहिए? सीएए पर हमारे पीछे हटने का कोई सवाल नहीं है ।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएए का विरोध कर रहे लोगों को सरकार समझाने का प्रयास करेगी । हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सोये हुए लोगों को तो जगाया जा सकता है लेकिन जागते हुए सो रहे लोगों को नहीं।
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के हिसाब से अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में अबतक 48 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

