कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए भाषणों पर बवाल जारी है। खासतौर पर बीजेपी आरक्षण से उनके जुड़े बयान पर आपत्ति जता रही है। अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि वे आरक्षण खत्म करके दिखाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा गया है कि राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत के एक निष्पक्ष जगह बन जाने के बाद उनकी पार्टी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण समाप्त करने के बारे में सोचेगी। उनके बयान के बाद लगातार बीजेपी के नेता राहुल गांधी का विरोध कर रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा?

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “राहुल गांधी जब देश में होते हैं तो आरक्षण की वकालत करते हैं, लेकिन जब विदेश जाते हैं तो आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे आरक्षण खत्म करके दिखाएं।”

वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा,”राहुल गांधी विदेश जाते हैं और भारत के सबसे बहादुर समुदाय सिखों के खिलाफ बोलते हैं। वे पिछड़े वर्गों के खिलाफ बोलते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी समुदाय से हैं। हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

राहुल गांधी पर तीन थानों में शिकायत

जानकारी के मुताबिक सिखों पर टिप्पणी के मामले में दिल्ली के तीन पुलिस थानों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है कि भाजपा नेताओं की तरफ से पंजाबी बाग, तिलक नगर और संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

राहुल गांधी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सिख समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी और एकता को ठेस पहुंचाई थी। इस शिकायत में लिखा गया है कि कांग्रेस नेता ने विदेश में जाकर देश की छवि खराब करने का प्रयास किया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी यही बात दोहराई है।