Delhi Lok Sabha Chunav: भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को इंडिया गठबंधन (कांग्रेस और आम आदमी पार्टी) पर जमकर निशाना साधा। लवली ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो अलग है। उन्होंने कहा कि जब कोई पार्टी गठबंधन में लड़ती है तो अपनी नीतियां बताती है, लेकिन देश में यह पहला ऐसा इंडिया गठबंधन है, जिसका अपना कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम नहीं है।
भाजपा नेता लवली ने कहा कि अगर आप लोगों को याद हो तो जनवरी में जब इंडिया गठबंधन बना था, उसके बाद कमेटियां बनीं थीं, जिसमें हर पार्टी का एक व्यक्ति संयोजक बना था। उन्होंने कहा कि दिल्ली से भी आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को कन्वेनर बनाया गया था। इसके बाद राघव इलाज के लिए विदेश चले गए थे। उसके बाद केजरीवाल की पार्टी ने किसी को कन्वेनर नहीं बनाया। लवली ने मीडिया से कहा कि आप लोग एक मीटिंग बता दीजिए, जो आपने एक भी कन्वेनर की कवर की हो।
लवली ने कहा कि इंडिया गठबंधन, एक ऐसा गठबंधन है, जो आपस में मिलकर बैठता नहीं है, जो आगे का अपना विचार भी नहीं बताता है। इतना ही नहीं वो एक-दूसरे के ऊपर भरोसा भी नहीं करते हैं, अगर भरोसा करते हैं तो मैं आज यहीं चैलेंज करता हूं कि आप दिल्ली के चार लोकसभा क्षेत्रों में चले जाएं, जहां से आम आदमी पार्टी लड़ रही है। वहां किसी आम आदमी पार्टी की मीटिंग में चले जाइए, अगर वहां अगर किसी कांग्रेस नेता की फोटो, किसी कांग्रेस नेता जिक्र इनकी मीटिंग में होता हो तो मैं आपसे सार्वजनिक रूप से माफी मागूंगा।
अरविंदर सिंह लवली ने आगे कहा कि दुर्भाग्य यह है कि उन चार सीटों पर तो कांग्रेस नेताओं का जिक्र नहीं हो रहा, लेकिन बाकी बची तीन सीटों में से दो सीटों पर कांग्रेस के नेताओं का जिक्र नहीं हो रहा है, केजरीवाल को महिमामंडित किया जा रहा है। वो केजरीवाल ने जिसने पिछले आठ सालों में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया।
उन्होंने कहा कि इसलिए मैं कांग्रेस के लोगों से भी अपील कर रहा हूं कि जो उम्मीदवार आप पर भरोसा नहीं कर रहा तो आपको भी उस पर विश्वास नहीं करना चाहिए। इस देश के निर्माण और राष्ट्र के निर्माण में मनोज तिवारी को अपना वोट दें।
28 अप्रैल को लवली ने कांग्रेस से दे दिया था इस्तीफा
बता दें, 28 अप्रैल, 2024 को अमरिंदर ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था, ‘यह पत्र में बहुत भारी दिल से लिख रहा हूं। मैं पार्टी में खुद को एकदम लाचार महसूस करता हूं. इसलिए अब दिल्ली के अध्यक्ष पद पर बना नहीं रह सकता। दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के लिए गए सभी सर्वसम्मत फैसलों पर एकतरफा दिल्ली के प्रभारी (दीपक बाबरिया) रोक लगा देते हैं। जब से मुझे दिल्ली का पार्टी चीफ बनाया गया है, तब से मुझे किसी को भी सीनियर पद पर नियुक्त करने की अनुमति नहीं है।’
4 मई को बीजेपी में शामिल हुए लवली
इसके बाद 4 मई, 2024 को लवली ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। अरविंदर सिंह लवली ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा था कि आप जानते हैं कि मैंने किन परिस्थितियों में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। हमारे समर्थकों ने हमसे कहा कि आपको घर पर बैठने की जरूरत नहीं है, मैंने अपने इस्तीफे के बाद घर पर रहने का फैसला किया था, लेकिन हमें दिल्ली और देश के लिए लड़ने के लिए कहा गया।