राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (22 सितंबर, 2019) को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम में एक दिचस्प वाक्या नजर आया। बुराड़ी में हुए पार्टी कार्यक्रम जहां भाजपा सांसद मनोज तिवारी करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे और मंच पर ही अपनी दाढ़ी बनाने लगे। इस दौरान शीशे के विकल्प के रूप में उन्होंने अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया।
तिवारी से जब मंच पर ही शेविंग की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह पिछले दो दिनों से काफी व्यस्त थे। रविवार होने के बाद भी वह सुबह से कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहे, जिसके चलते उन्हें शेविंग के लिए वक्त नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा, ‘इसलिए जब मैं बुराड़ी वाले कार्यक्रम में पहुंचा तो मंच पर ही शेविंग करने लगा। आखिर यह भी तो एक स्वच्छता अभियान है।’
उल्लेखनीय है कि सितंबर की शुरुआत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुराड़ी में परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया था। परिवर्तन यात्रा के कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश अध्यत्र मनोज तिवारी के अलावा, निगम पार्षद, कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंची। बता दें कि जल्द ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर जंग तेज हो गई है। मनोज तिवारी ने कार्यक्रम में घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले कॉलोनियों को नियमित कर देंगे।
उन्होंने कहा कि कॉलोनियों को नियमित करने को लेकर जनता के साथ हमेशा धोखा हुआ। पूर्व कांग्रेस की सरकारों ने जनता को कई बार सर्टिफिकेट बांट दिए मगर जमीनी स्तर पर कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही मोदी ने दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर चिंता जताई थी। साल 2016 में शहरी विकास मंत्रालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर शहर की सभी अनाधिकृत कॉलोनियों की लिस्ट मांगी थी, मगर दो साल बाद भी उन्होंने जवाब नहीं दिया।
