दिल्ली में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसे लेकर विवाद भी सामने आया है। सत्र के दौरान आप विधायक मोहिन्दर गोयल (Mohinder Goyal) ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को बड़ी चुनौती दी। विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि एलजी साहब में अगर हिम्मत है तो वह मेरी सीट से चुनाव वड़कर दिखाएं। मोहिन्दर गोयल कने कहा कि एलजी साहब की जमानत जब्त हो जाएगी।
बीजेपी विधायक को दिया जवाब
दरअसल बीजेपी के विधायक अभय वर्मा ने कहा था कि विधानसभा चुनाव नए सिरे से कराए जाने चाहिए। इसी के जवाब में मोहिन्दर गोयल ने कहा कि आप किसी भी सीट से चुनाव करा लीजिए। मैं खुद अपनी पार्टी से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। गोयल ने कहा कि अगर एलजी चुनाव लड़ना चाहें तो मेरी सीट से आ जाएं। वे देश की सबसे बड़ी पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ लें, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।
सत्र बुलाने को लेकर हुआ हंगामा
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हो चुकी है। सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष एवं बीजेपी के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल की सरकार अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर के मसले पर हाउस में चर्चा कराना चाहती है। यह पूरी तरह से नियम के विरुद्ध है। उन्होंने स्पीकर दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर बहस कराने को कहा।
इस पर डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने सदन में हो हल्ला करने वाले विधायकों से कहा कि सदन कोई राजनीतिक अखाड़ा नहीं है और न ही हम यहां ऐसा कुछ होने देंगे। सदन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मैंने 12 नोटिस दिया है। इसके उत्तर में डिप्टी स्पीकर ने कहा कि मैं इन नोटिस को स्वीकार नहीं कर रही हूं। कार्यसूची में जो विषय दिए गए हैं उन्ही विषयों पर चर्चा होगी। इसके बाहर कुछ भी नहीं होने वाला है यहां। सदन में सभी सदस्य शांति बनाकर रखें।