दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने गुरुवार (आठ अगस्त, 2019) को दल-बदल कानून के अंतर्गत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के दो बागी विधायकों देवेंद्र सहरावत और अनिल वाजपेयी को अयोग्य करार दे दिया। दरअसल, इन दोनों ने इसी साल आम चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के साथ मंच साझा किया था।
गोयल ने यह फैसला आप विधायक और पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को अयोग्य करार देने के एक हफ्ते बाद दिया है। मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के लिए प्रचार किया था। सहरावत, बिजवासन से जबकि वाजपेयी गांधी नगर सीट से विधायक हैं।
[bc_video video_id=”6069759449001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
‘सरकार अगले 3-4 महीनों में मुफ्त Wi-Fi सेवा कराएगी उपलब्ध’: दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसके तहत तीन से चार महीनों के भीतर लोग मुफ्त वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। मंत्रिमंडल के निर्णय की घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग हर महीने मुफ्त 15 जीबी डेटा का उपयोग कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण में पूरे शहर में 11 हजार हॉटस्पाट लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में एक हजार हॉटस्पाट लगाये जायेंगे। चार हजार हॉटस्पाट बस स्टापों पर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निजी भागीदारी से पीपीपी मॉडल पर परियोजना शुरू की जाएगी। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)