आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी की। सूची के मुताबिक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नयी सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है। सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, लोकप्रिय टीचर और हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा, सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे। आइए जानते हैं पटपड़गंज में सिसोदिया के सीट बदलने पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही।
पटपड़गंज में सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया के अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र से चुनाव न लड़ने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। जो लोग तीन बार के विधायक से निराश हैं, उनका कहना है कि इस बार सिसोदिया नहीं जीतेंगे, वहीं कुछ लोगों ने विश्वास जताया कि वह जहां से भी चुनाव लड़ेंगे जीतेंगे।
मयूर फेज 1 में एक गेटेड कम्युनिटी के बाहर सुरक्षा गार्ड राधाश्याम ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “उन्होंने (सिसोदिया) इस क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया है? कुछ भी नहीं। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, सफाई नहीं है और ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है।”
राधाश्याम को नहीं पता था कि सिसोदिया ने सीट बदलने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “अच्छा? वो यहां से नहीं लड़ेंगे। चलो सही है, यहां से तो उनका हारना तय था।”
मनीष सिसोदिया की बदली सीट, पटपड़गंज से अवध ओझा को मिला टिकट, AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट
सिसोदिया इस बार पटपड़गंज सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे
कुछ किलोमीटर आगे, शशि गार्डन के पास मिट्टी के बर्तन बेचने वाली रेणु कुमारी ने कहा कि आप ने हमारे जैसे गरीब लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने हमारे बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा सुनिश्चित की। उन्होंने हमें मुफ़्त बिजली दी है जो एक बड़ी मदद है।
शशि कुमारी को भी नहीं पता था कि सिसोदिया इस बार पटपड़गंज सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि वह इस चुनाव में जहां भी लड़ेंगे, जीतेंगे। मेरे जैसे लोग हमेशा आप का समर्थन करेंगे। उम्मीद है कि एक बार आप जीत जाएगी, तो वे हमें 1000 रुपये प्रति माह देना शुरू कर देंगे। उन्होंने महिलाओं से यह वादा किया है।”
क्या कहते हैं पटपड़गंज के लोग?
पटपड़गंज गांव की पीरवाली गली में सूरज कुमार ऑटो-रिक्शा चलाकर अपना गुजारा करते हैं। उन्होंने कहा कि वे इस बात से परेशान हैं कि मौजूदा विधायक इतने सालों से गायब हैं। उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप ने अच्छा काम किया है। उन्होंने मुफ्त बिजली दी, महिलाओं को मुफ्त ट्रांसपोर्ट दिया लेकिन वे अपने दूसरे बड़े वादे भी पूरे करना भूल गए- सड़क, पानी की आपूर्ति, सफाई।”
उन्होंने कहा, “चुनाव जीतने के बाद उन्होंने (सिसोदिया) अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया। खिचड़ीपुर स्कूल को छोड़कर इस क्षेत्र के सभी अन्य स्कूल खराब स्थिति में हैं। हमारे मोहल्ला क्लीनिक भी अच्छी स्थिति में नहीं हैं।”
पांडव नगर में रहने वाले अशोक कपूर ने कहा कि वे सिसोदिया के फैसले से खुश नहीं हैं। वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए क्योंकि भाजपा ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया। उन्होंने उन्हें झूठे मामले में जेल में डाल दिया।” अशोक ने कहा कि सिसोदिया हमेशा जनता, खासकर गरीबों के लिए सुलभ थे। पढ़ें– AAP ने क्यों बदल दी मनीष सिसोदिया की सीट, जंगपुरा को ही क्यों चुना?