Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब बेहद कम दिन बाकी हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद के नेता भी अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। चुनाव आयोग के मैप के अनुसार, दिल्ली की नौ विधानसभाएं यूपी के गाजियाबाद के साथ बॉर्डर शेयर करती हैं।
इन विधानसभाओं में नॉर्थ दिल्ली की नरेला विधानसभा सीट, सेंट्रल दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा सीट, उत्तर पूर्वी दिल्ली की करावल नगर, मुस्तफाबाद, गोकलपुर विधानसभा सीट, शाहदरा की सीमापुरी, शाहदरा और विश्वास नगर व पूर्वी दिल्ली की कोंडली विधानसभा सीट शामिल हैं। पिछली बार इन नौ विधानसभा सीटों में से सिर्फ दो बीजेपी को मिली थीं जबकि सात विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी की झाड़ू ने ‘गजब सफाई’ की थी।
आइए आपको बताते हैं गाजियाबाद से सटी दिल्ली की इन नौ विधानसभा सीटों पर क्या थे परिणाम?
नरेला विधानसभा सीट – हरियाणा के सोनीपत और यूपी के गाजियाबाद और बागपत से सटी इस सीट पर आम आदमी पार्टी के शरद चौहान ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के नील दमन खत्री को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। नरेला में इस बार मुकाबला आप के शरद चौहान, बीजेपी के राज करण खत्री और कांग्रेस की अरुणा कुमारी के बीच है।
बुराड़ी विधानसभा सीट – पूर्वांचली वोटर बहुल्य बुराड़ी को अब आम आदमी पार्टी का गढ़ कहा जाने लगा है। यहां से आप के संजीव झा तीन बार विधानसभा चुनाव जीते चुके हैं और चौथी बार मैदान में हैं। बुराड़ी में संजीव झा का मुकाबला जदयू के शैलेंद्र कुमार और कांग्रेस के मंगेश त्यागी से है।
करावल नगर विधानसभा सीट– करावल नगर में पिछली बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी। यहां से मोहन सिंह बिष्ट विधायक बने थे लेकिन बीजेपी ने इस बार यहां से कपिल मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है। कपिल मिश्रा आप के टिकट पर यहां से चुनाव जीत चुके हैं। कपिल मिश्रा के सामने यहां आप ने मनोज त्यागी और कांग्रेस ने पीके मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है।
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट – मुस्तफाबाद मुस्लिम वोटर बहुल्य विधानसभा सीट है। पिछले चुनाव में यहां आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी। यहां से हाजी युनूस ने बीजेपी के सीटिंग विधायक जगदीश प्रधान को बीस हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया था। मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर मुकाबला आप के आदिल अहमद खान, बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट और कांग्रेस के अली महदी के बीच है।
गोकलपुर विधानसभा सीट – गोकलपुर विधानसभा सीट पर पिछला चुनाव आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार ने जीता था। यह एक दलित बहुल्य विधानसभा सीट है। आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर इस सीट पर सुरेंद्र कुमार को उतारा है। उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवीण निमेष और कांग्रेस के ईश्वर बागड़ी से है।
सीमापुरी विधानसभा सीट – सीमापुरी विधानसभा सीट पर 2020 का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के राजेंद्र पाल गौतम ने जीता था। उन्होंने लोजपा के संत लाल को 56 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया था। इस बार यहां आप ने कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए वीर सिंह धींगान को टिकट दिया है। उनके सामने बीजेपी ने कुमारी रिंकू और कांग्रेस े राजेश तिलोथिया को चुनाव मैदान में उतारा है।
शाहदरा विधानसभा सीट – यहां से आम आदमी पार्टी के राम निवास गोयल ने जीत हासिल की थी। उन्होंने करीबी मुकाबले में यहां बीजेपी के संजय गोयल को हराया था। शहादरा विधानसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी ने लंबे समय तक बीजेपी में रहे जितेंद्र सिंह शंटी को उतारा है। शंटी का मुकाबा बीजेपी के संंजय गोयल और कांग्रेस के जगत सिंह से है।
विश्वास नगर विधानसभा सीट – बीजेपी के ओपी शर्मा ने साल 2020 में विश्वास नगर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। वह 2015 में भी इस सीट से चुनाव जीते थे। इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओपी शर्मा का मुकाबला आप के दीपक सिंगला और कांग्रेस के राजीव चौधरी से है।
कोंडली विधानसभा सीट – आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार ने कोंडली से पिछले चुनाव में जीत दर्ज की थी। उन्होंने यहां बीजेपी के राजकुमार को हराया था। कोंडली विधानसभा सीट पर इस बार आप के कुलदीप कुमार का मुकाबला कांग्रेस के अक्षय कुमार और बीजेपी की प्रियंका गौतम के बीच है।
ये भी पढ़ें: