Delhi Assembly Elections: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। मंगलवार को दिल्ली में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अलग ढंग की राजनीति का वादा किया था लेकिन दिल्ली को सबसे बड़ा शराब घोटाला दे दिया।
इस दौरान उन्होंने दिल्ली दंगों का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल उस समय नजर नहीं आए जब गरीबों को उनकी जरूरत थी, जब दिल्ली ने हिंसा का सामना किया।
राहुल गांधी ने पटपड़गंज विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने साफ-सुथरी राजनीति की बात की थी, लेकिन उनकी सरकार में सबसे बड़ा शराब घोटाला हो गया और वह ‘शीशमहल’ में रहने लगे।
जिस सीट पर बजता था BJP का डंका, वहां झाड़ू ने कर दी ‘सफाई’, पिछली बार बेहद करीबी था मुकाबला
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है’
उन्होंने कहा, “आज विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ नफरत फैलाने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा है। इसको समझाने का आसान तरीका यह कहना है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।” उन्होंने कहा, “हम डर, हिंसा और नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं। हमें मोहब्बत की दुकान चाहिए।”
और क्या बोले राहुल गांधी?
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी कहा, “केजरीवाल जी के मन में जो आता है, वो कह देते हैं। पहले आए थे तो छोटी गाड़ी में चलते थे, बिजली के खंभे पर चढ़ गए थे, कहा था कि दिल्ली को बदल देंगे। जब गरीबों को जरूरत पड़ी, तो कहीं नहीं दिखे। जब दिल्ली में हिंसा हुई, तो वह कहीं नहीं दिखे।”
बीजेपी – संघ पर भी किया प्रहार
अपनी रैली के दौरान राहुल गांधी ने दावा किया, “लड़ाई संविधान की है। बीजेपी ने साफ कहा कि 400 पार और संविधान को बदल देंगे।” राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिनों पहले मोहन भागवत ने कहा कि आजादी 1947 में नहीं मिली थी, आजादी मोदी जी के आने के बाद और राम मंदिर के उद्घाटन होने के बाद मिली। इसका मतलब कि भागवत ने संविधान का अपमान किया है।” राहुल गांधी ने दावा किया, “राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में गरीब नहीं दिखे, राष्ट्रपति को उसमें नहीं जाने दिया गया था।” (इनपुट – भाषा)
Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें